बाजरा की रोटी (bajra ki roti recipe in Hindi)

priya yadav
priya yadav @cook_28004646
Surat

#Jan2
ये सर्दियों की शान होती है इसके साथ बैंगन का भरता और छाछ या दूध बहुत ही ज्यादा युम्मी बना देता है इसका स्वाद

बाजरा की रोटी (bajra ki roti recipe in Hindi)

#Jan2
ये सर्दियों की शान होती है इसके साथ बैंगन का भरता और छाछ या दूध बहुत ही ज्यादा युम्मी बना देता है इसका स्वाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
2लोग
  1. 1 कटोरीआटा
  2. 1 चम्मचनमक
  3. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    एक बाउल या थाली मे आटा को छान ले और फिर उसमे नमक डाले और मिक्स करे और पानी डालकर आटा मिक्स कर दे और रखे.

  2. 2

    अब आटा को अच्छे से हाथ से रगड़े और फिर थोड़ा आटा हाथ मे ले और गोल पैडा जैसा बनाये और हाथ मे पानी लगाकर दोनों हाथ मे पट पट करके बना ले और तवा गरम करे और उस पर रोटी डाले और धीमी आंच पर थोड़ी देर मे पलट दे

  3. 3

    और फिर दूसरी साइड भी पलट दे और फिर सेके अच्छे से दोनों तरफ.

  4. 4

    अब उसमे घी लगाए और गरमा गरम खाये बैंगन के भरता के साथ और हल्दी वाला दूध भी एन्जॉय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
priya yadav
priya yadav @cook_28004646
पर
Surat
Cooking is passion 🍴🔪🍴
और पढ़ें

Similar Recipes