मैकरॉनी खीर (Macaroni Kheer recipe in Hindi)

Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892

#Safed
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं। मैकरॉनी खीर। आपने मैकरॉनी की सब्जी, पास्ता या मैकरॉनी की और कई रेसिपीज ट्राई की होंगी।क्या आपने कभी मैकरॉनी की (खीर) बनाई है अगर बनाई है तो मेरे साथ जरूर शेयर करें।और अगर नहीं बनाई तो एक बार मेरी रेसिपी से जरूर ट्राई करें।मेकरोनी खीर बच्चों से लेकरeबड़ों तक सबको बहुत ही पसंद आती है। तो चलिए देख लेते हैं मेकरोनी की खीर हमें कैसे बनानी है।

मैकरॉनी खीर (Macaroni Kheer recipe in Hindi)

#Safed
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं। मैकरॉनी खीर। आपने मैकरॉनी की सब्जी, पास्ता या मैकरॉनी की और कई रेसिपीज ट्राई की होंगी।क्या आपने कभी मैकरॉनी की (खीर) बनाई है अगर बनाई है तो मेरे साथ जरूर शेयर करें।और अगर नहीं बनाई तो एक बार मेरी रेसिपी से जरूर ट्राई करें।मेकरोनी खीर बच्चों से लेकरeबड़ों तक सबको बहुत ही पसंद आती है। तो चलिए देख लेते हैं मेकरोनी की खीर हमें कैसे बनानी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 1- कटोरीमैकरॉनी
  2. 1,1/2- लीटर दूध
  3. 1- कटोरी चीनी
  4. 2- चम्मच देसी घी
  5. 8,10- काजू
  6. 8,10- बादाम
  7. 1/2- छोटी चम्मच इलायची पाउडर
  8. 2- गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक तरफ दूध को उबलने के लिए रख दे। दूसरी तरफ दो- गिलास पानी में एक- कटोरी मैकरॉनी डालकर सॉफ्ट होने तक पका लें।

  2. 2

    दूध में अच्छे से उबाल आने पर कटे हुए बादाम,काजू,चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें। और दूध को कडने दें।

  3. 3

    दूसरी तरफ मैकरॉनी अच्छे से सॉफ्ट होने पर एक छन्नी में निकाल लें।मैकरॉनी ठंडी होने पर एक पैन में दो चम्मच देसी घी डालें और मैकरॉनी को अच्छे से फ्राई कर लें।

  4. 4

    मैकरॉनी लाइट ब्राउन कलर की हो जाए तो गैस बंद करके मैकरॉनी को थोड़ा ठंडा करें और उबलते दूध में डाल दें।

  5. 5

    5 से 7 मिनट दूध में अच्छे से उबाल आने दें और फिर गैस बंद कर दें। तो दोस्तों कैसी लगी आप सब को मेकरोनी खीर की रेसिपी। है ना एकदम बिल्कुल हट के रही बात स्वाद की हो जब आप बनाएंगे तो खुद ही जान जाएंगे। उम्मीद करती हूं आपको मेरी यह सफेद मेकरोनी खीर की रेसिपी जरूर पसंद आईं होगी। तो आप भी इसे जरूर ट्राई करें। आपकी मेकरोनी खीर कैसे बनी कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद🙏 Sumanjli Meshi-Da-Dhaba

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892
पर
मुझे खाने से प्यार करना मेरे डैडी जी ने सिखाया। मेरे डैडी जी बहुत ही अच्छे कुक हैं। सिंपल से खाने को स्वादिष्ट बनाना व खूबसूरती से पेश करना यह सब मैंने अपने डैडी जी से सीखा है। मेरे गुरु मेरे माता पिता जी जिनके प्यार और आशीर्वाद से आज मैं यहां तक पहुंची। अब मुझे भी खाने से प्यार है खाना बनाना खाना खिलाना मेरे लिए एक जुनून बन चुका है। मैं दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी ग्रुप के सभी एडमिनस का जिन्होंने हमारे अंदर छुपे इस हुनर को दिखाने के लिए इतना बड़ा और इतना खूबसूरत प्लेटफार्म हमें दिया।🙏
और पढ़ें

Similar Recipes