मसाला खील (masala kheel recipe in Hindi)

Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

#safed
स्वाद और सेहत से भरपूर हेल्थी कुरकुरी मसालेदार खील की नमकीन गरम-गरम बहुत ही टेस्टी लगती है ।एयरटाइट डिब्बे में भूनकर इसको अगर भर लेते हैं, तो 10 से 15 दिन को हम खा सकते हैं। डाइटिंग करने वालों के लिए यह बहुत ही अच्छा नाश्ता है और चाय के साथ तो इसका अपना अलग ही मजा है।

मसाला खील (masala kheel recipe in Hindi)

#safed
स्वाद और सेहत से भरपूर हेल्थी कुरकुरी मसालेदार खील की नमकीन गरम-गरम बहुत ही टेस्टी लगती है ।एयरटाइट डिब्बे में भूनकर इसको अगर भर लेते हैं, तो 10 से 15 दिन को हम खा सकते हैं। डाइटिंग करने वालों के लिए यह बहुत ही अच्छा नाश्ता है और चाय के साथ तो इसका अपना अलग ही मजा है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8 से10 मिनट
  1. 100 ग्रामखील
  2. 1/2 कपमूंगफली दाना
  3. 15-20करी पत्ते
  4. 1/2 चम्मचमहीन वाली राई
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  7. 1/4 चम्मचकाला नमक
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1/6 चम्मचहींग
  11. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल या ऑयल

कुकिंग निर्देश

8 से10 मिनट
  1. 1

    खील को अच्छे से बीन कर साफ कर लेंगे, कड़ाई में तेल डालकर गैस पर चढ़ाएंगे ।तेल के गर्म होने पर महीन वाली राई,हींग, मूंगफली दाना और करी पत्ता डालकर दो मिनट धीमी आंच में चलाएंगे

  2. 2

    नमक और सारे मसाले डालकर मिक्स करेंगे, मिक्स करने के बाद खील डाल देंगे और धीमी आंच पर चलाते हुए उसे भूनेगे।

  3. 3

    3 से 4 मिनट बाद खील को हाथ में लेकर चेक करेंगे,अगर खील अच्छे से कुरकुरी हो गई हो तो गैस बंद कर देंगे। खील की नमकीन बनकर तैयार है।

  4. 4

    स्वाद और सेहत से भरपूर हेल्दी मसाला खील बनकर तैयार है चाय के साथ यह मसाले वाली खील की नमकीन बहुत ही टेस्टी लगती है। सर्व करते समय अपनी मनपसंद दालमोठ ऊपर से डालकर इसका आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes