क्रीमी पालक सूप (creamy palak soup recipe in Hindi)

Neelam Gahtori
Neelam Gahtori @neelamgahtori

#GA4 #Week16 आज हम जो सूप बना रहे है वो बहुत ही टेस्टी और हेल्दी है । पालक हमारे शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है ।

क्रीमी पालक सूप (creamy palak soup recipe in Hindi)

#GA4 #Week16 आज हम जो सूप बना रहे है वो बहुत ही टेस्टी और हेल्दी है । पालक हमारे शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
3 बाउल
  1. 250 ग्रामपालक
  2. 1प्याज
  3. 5कली लहसुन
  4. 3-4 चम्मचबटर
  5. 2 चम्मचफ्रेश क्रीम
  6. 1 कपदूध
  7. स्वादानुसारनमक
  8. स्वादानुसारकाला नमक
  9. आवश्यकतानुसारकुटी काली मिर्च
  10. आवश्यकता अनुसारखड़े मसाला काली मिर्च, दाल चीनी, तेज पत्ता
  11. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    चित्रानुसार सभी समाग्री को एक साथ रख ले। अब एक पैन में मक्खन डाले अब इसमें लहसुन, खड़े मसाले, और प्याज़ को डाल कर भूनें।

  2. 2

    जब प्याज़ भून जाए तो हम इसमें पालक डाल कर उसे पकने दें तब तक पकाए जब तक उसका कच्चा पन दूर न हो जाए। अब पालक को ठंडा होने दें । और पानी डाल कर उसे अच्छी तरह से पीस लें।

  3. 3

    अब उसी पैन में पिसा हुआ पालक डाल कर उसे उबलने दें। जब एक उबाल आ जाय तो इसमें क्रीम और दूध को डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करें।

  4. 4

    अब पकने दें 2से 3 मिनिट बाद कुटी हुई काली मिर्च डालकर मिक्स करें और सर्व करें।

  5. 5

    टेस्टी क्रीमी पालक सूप तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Gahtori
Neelam Gahtori @neelamgahtori
पर

Similar Recipes