पालक का सूप (palak ka soup recipe in Hindi)

BIOLOGY CLASSES BY VINITA MISRA
BIOLOGY CLASSES BY VINITA MISRA @cook_26122307
Mumbai

#GA4
#week16 आयरन से भरपूर पालक का सूप

पालक का सूप (palak ka soup recipe in Hindi)

#GA4
#week16 आयरन से भरपूर पालक का सूप

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 250ग्रामपालक
  2. 2टमाटर
  3. 1/4अदरक का टुकड़ा
  4. 1/2 चम्मच काली मिर्च
  5. 1/2 चम्मचकाला नमक
  6. 1/2 चम्मच नमक
  7. आवश्यकतानुसारहरी धनिया
  8. स्वादानुसारबटर
  9. आवश्यकतानुसारनींबू

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    पालक का सूप बनाने के लिए सबसे पहले पालक की पत्तियों को धूल कर सूखा लेते हैं फिरपालक को पतला पतला काटते हैं और एक पेन लेते हैं गैस पर रखते हैं और उसमें पालक दो तो टमाटर काटकर और एक थोड़ा छोटा अदरक का टुकड़ा काटकर उसमें दो कप पानी डालकर इन तीनों को पकाते हैं

  2. 2

    जबपालक और टमाटर थोड़ा पक जाते हैं तो इसको ठंडा कर देते हैं और मिक्सी में पीस लेते हैं इस मिश्रण को छान लेते हैं और इसमें दो कप पानी मिला देते हैं फिर एक फिर एक पेन लेते हैं और उसमें थोड़ा बटर डालकर इस इसमें मिश्रण डालकर गर्म करते हैं गर्म करते हैं और इसमें फिर काला नमक काली मिर्च और स्वादानुसार साधारण नमक डालकर मिलाते हैं और 5 मिनट तक इसको चलाते रहते हैं सूप बनकर तैयार हो जाता है

  3. 3

    पालक के सूप को अच्छा स्वाद लाने के लिए इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस की मिला देते हैं जिससे टेस्ट और अच्छा हो जाता है और इसको सर्व करते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
BIOLOGY CLASSES BY VINITA MISRA
पर
Mumbai
मुझे नई नई डिश बनाकर और उन से मिली हुई तारीफ मुझे आगे कुछ नया ट्राई करने की प्रेरणा देती है
और पढ़ें

Similar Recipes