संतरे का जूस (Santre juice recipe in Hindi)

Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747

#narangi
संतरा नेचरल एंटीऑक्सीडेंट होता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है, खून साफ करने के साथ ही यह स्टेमिना बढ़ाने में भी मददगार होता है,
यह विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का स्त्रोत भी है जो हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाता है.

संतरे का जूस (Santre juice recipe in Hindi)

#narangi
संतरा नेचरल एंटीऑक्सीडेंट होता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है, खून साफ करने के साथ ही यह स्टेमिना बढ़ाने में भी मददगार होता है,
यह विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का स्त्रोत भी है जो हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 5-6संतरे
  2. 1 कपपानी जरूरत अनुसार
  3. 2 चम्मचग्लूकोज पाउडर
  4. 2 चम्मचस्ट्रॉबेरी क्रश
  5. स्वादानुसारचीनी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले संतरे को धोकर, अच्छी तरह रेशे निकल कर छीलकर साफ कर लीजिए |

  2. 2

    फिर मिक्सी जार में संतरे के टुकड़े, पानी, चीनी डालकर मिक्सी को रुक रुककर 3-4 बार चलाए, जिससे बीज ना पिसे और जूस भी अच्छी तरह से निकल आए |

  3. 3

    अब एक बर्तन में छलनी लगाकर जूस को छानकर लीजिए और ग्लूकोज पाउडर डालकर मिलाए |

  4. 4

    फिर गिलास में स्ट्रॉबेरी क्रश डाले, धीरे-धीरे एक साइड से जूस गिलास में डालकर सर्व कीजिए, ताजा स्वादिष्ट संतरे का जूस तैयार है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
पर

Similar Recipes