प्याज लहसुन की चटनी (Pyaz lahsun ki chutney recipe in hindi)

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587

प्याज लहसुन की चटनी (Pyaz lahsun ki chutney recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4/5 लोग
  1. 3टमाटर
  2. 1प्याज
  3. 4/5हरी मिर्च
  4. 1 छोटा चम्मचचीनी
  5. 1/2 छोटा चम्मचकाला नमक
  6. स्वाद अनुसारसफेद नमक
  7. 1 छोटा चम्मचभुना हुआ जीरा
  8. 5-6लहसुन की कलियां
  9. 1 बड़ा चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सभी सामान को एक साथ एकत्रित करना और इन सभी चीजों को धोकर रखना और कपड़ों से पूछ ले टमाटर को stick पर रोस्ट कर ले इसी तरह से सभी चीजों को रोस्ट कर ले

  2. 2

    अगर आपके पास कोई स्टैंड हो तो उस पर रखकर एक साथ रोस्ट कर ले यह मैंने जिस तरह किया है आप वैसे भी कर सकते हैं

  3. 3

    सभी चीजों को अच्छे से रोस्ट करके एक प्लेट में निकाल कर रखना सेव टमाटर और प्याज़ का ऊपरी परत निकालकर साफ करना है

  4. 4

    चित्र में दिखाएं अनुसार और जार लेकर उसमें काट कर सभी चीजें डाल दे जीरा नमक चीनी नींबू का रस डालकर पीस लें

  5. 5

    एक बाउल में निकाल कर सर्व करें इसको आप रोटी पराठा थोड़ी चावल के साथ भी खा सकते हैं खाने में बहुत अच्छी लगती है कोई सब्जी न हो आप खाली इसके साथ खा सकते हैं एक बार बनाकर जरूर खाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

कमैंट्स

Similar Recipes