सागा प्याज़ के पकौड़े(Saga pyaz ke pakode recipe in Hindi)

Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
Shahdol (m. P)

#chatpati
pakodi
आज मैंने सागा प्याज़ की पकौड़ी बनाई है,यह खाने में चटपटी और बहुत टेस्टी है,जब भी मार्केट में सागा प्याज़ आये तो एक बार जरूर बनाये और खाये। आइये बनाते है।

सागा प्याज़ के पकौड़े(Saga pyaz ke pakode recipe in Hindi)

#chatpati
pakodi
आज मैंने सागा प्याज़ की पकौड़ी बनाई है,यह खाने में चटपटी और बहुत टेस्टी है,जब भी मार्केट में सागा प्याज़ आये तो एक बार जरूर बनाये और खाये। आइये बनाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 2बड़े प्याज
  2. 150 ग्रामबेसन
  3. 4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1/2 टेबल स्पूनबेसन
  5. 1/4 टेबल स्पूनहल्दी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/4जीरा
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  9. 4 टेबल स्पूनहरी धनिया पत्ती कटी हुई
  10. 2-3हरी मिर्च
  11. चटनी के लिए
  12. 2टमाटर
  13. 2हरी मिर्च
  14. 1/4 टेबल स्पूनजीरा
  15. 2पेड़ धनिया पत्ती
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 4दाने लहसुन के

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ को छीलकर काट लें, पतले पतले लंबाई में प्याज़ को काट लें। धनिया पत्ती भी काट ले।

  2. 2

    अब एक बाउल में प्याज़ डाल दें और धनिया पत्ती, बेसन,हरी मिर्च,नमक, गरम मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा,डालकर मिक्स करें, थोड़ा पानी डालें और फिर से मिक्स करें।

  3. 3

    अब एक पैन ले,उसमे तेल गरम करे। जब तेल अच्छे से गरम हो जाये तो थोड़ा सा गैस धीमा करे और पकौड़ी बनाये। अब गैस को थोड़ा तेज कर ले,एक तरफ सिंक जाए तब पलट कर दूसरी तरफ सेंक लें।

  4. 4

    अब इसी तरह से सारे पकौड़ी बना ले,2 से 3 हरी मिर्च को भी बेसन में लपेटकर छान ले।

  5. 5

    अब चटनी बनाने के लिए मिक्सर जार ले,उसमे टमाटर,धनिया पत्ती, हरी मिर्च, जीरा नमक, लहसुन डालकर पीस ले,

  6. 6

    अब क्रिस्पी प्याज़ की पकौड़ी को चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shradha Shrivastava
Shradha Shrivastava @shradhaskitchen
पर
Shahdol (m. P)
i love cooking so much
और पढ़ें

Similar Recipes