रसदार प्याज़ के पकौड़े

Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365

#rasoi
#bsc
आज मौसम है बारिश वाला, तो हमने बेसन की प्याज़ पकौड़ी वली सब्जी बना ली,ये चटपटी सब्जी बारिश के मौसम में बहुत मजेदार लगती है।

रसदार प्याज़ के पकौड़े

#rasoi
#bsc
आज मौसम है बारिश वाला, तो हमने बेसन की प्याज़ पकौड़ी वली सब्जी बना ली,ये चटपटी सब्जी बारिश के मौसम में बहुत मजेदार लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2-3प्याज
  2. 3/4 कटोरीबेसन
  3. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1/4लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/4 चम्मचखाने वाला सोडा
  7. ग्रेवी के लिए
  8. 3बड़ी प्याज
  9. 7-8लहसुन की कली
  10. 2हरी मिर्च
  11. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. नमक स्वादानुसार
  15. 1 कटोरीतेल तलने और छौंक के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याज को लंबा- लंबा काट लें और बेसन,धनिया पाउडर,हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर सोडा और नमक डालकर मिक्स करें। मिश्रण गाढा रहेगा, रनिंग कन्सिसटेन्सी नहीं होगी।

  2. 2

    एक कड़ाही में तेल लें (मैं बेसन की चीजों के लिये सरसों का तेल इस्तेमाल करतीं हूँ, आप अपनी पसन्द का तेल ले सकते हैं)तेल गरम होने पर मिश्रण के पकौडे बना लें और गोल्डन रंग के होने तक फ्राई करें। सारे पकौडे बना लें।

  3. 3

    प्याज, लहसुन, हरी मिर्च को पीसकर पेस्ट बना लें, गरम तेल में डाल कर भूने और मसाले को थोड़े से पानी में घोलकर डालें और भूने।

  4. 4

    जब मसाला भुन जाये तो गरम मसाला डालें और भूने, नमक मिलायें और पानी डाल कर उबाल आने दें।

  5. 5

    ऊबाल आने पर पकौड़ियां डालें और आंच मध्यम कर के ढ़क दें। 5-7मिनट पकने दें।

  6. 6

    अब गैस बन्द कर दें,रसा ज्यादा सुखाये नहीं क्योंकि पकौड़ियां रस सोखती हैं। एक सर्विंग बाउल में निकालें ऊपर से धनिया पत्ती से सजायें।रोटी और चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
पर

Similar Recipes