स्टार फ़्रूट चाट(Star food chaat recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
4 लोग
  1. 4स्टार फ़्रूट
  2. 1हरी प्याज़
  3. 250 ग्राम मिक्स नमकीन
  4. 50 ग्राम मकई का पोहा
  5. 1/2 नींबू
  6. 1 टी स्पून काला नमक
  7. 1 टी स्पून चाट मसाला
  8. 1लाल मिर्च पाउडर
  9. 1भुना जीरा पाउडर
  10. 1 टी स्पून गरम मसाला पाउडर
  11. 1 टी स्पून चीनी पाउडर
  12. 1 टेबल स्पून कटा हरा धनिया
  13. 1 to 2 पापड़
  14. 4 हरी मिर्च
  15. 1 टमाटर

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले स्टार फ़्रूट को लेते समय ध्यान से ख़रीदना चाहिये ना तो कच्चा हो ना ही बहुत ज़्यादा पका हुआ एक पापड़ को तवा ओर शेक ले ओर तुरंत ही कपड़ा के ऊपर रखकर मोड़ कर शेप दे।

  2. 2

    स्टार फ़्रूट को धोकर सारा पानी सूखा कर जिस भी आकार में काटना हो तो काटना हो काट ले लेकिन गोल काटने से उसका रस बाहर नही निकलता है मैंने सभी सामग्री को मिलाकर पापड़ के कोन में भर नमकीन में टमाटर या प्याज़ को मिलाकर नही रखना चाहिये सारा गिलापन सोख लेती है नमकीन का कूर कुरा पन खतम हो जाता हैएक बोल में सभी सामग्री की लेकर मसाला डालकर स्टार फ़्रूट चटपटी के साथ एंजोय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes