शाही ड्राई फ्रूट्स की सब्ज़ी(Shahi dry fruits ki sabzi in Hindi)

Manisha Ahuja
Manisha Ahuja @cook_28638356
Kanpur

शाही ड्राई फ्रूट्स की सब्ज़ी(Shahi dry fruits ki sabzi in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोग
  1. सामग्री-(ग्रेवी के लिए)
  2. 2प्याज़
  3. 2टमाटर
  4. 1-2हरी मिर्च
  5. 6-7लहसुन की कलिया
  6. 5-6काजू
  7. 12-15बादाम
  8. 12-15काजू
  9. 10-12किशमिश
  10. 25 ग्राम-मखाना
  11. 2 टेबलस्पूनमलाई
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/2चम्मचहल्दी
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  15. 1/2 चम्मच सूखी पिसी धनिया
  16. 1/2चम्मच किचन किंग
  17. 2 बड़े चम्मच- देसी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में 2चम्मचदेसी घी में सभी ड्राई फ्रूट्स को रोस्ट कर लेंगे और प्लेट में अलग निकाल कर रख लेंगे।

  2. 2

    अब ग्रेवी के लिए कढ़ाई में 2 चम्मच घी में प्याज़ को गोल्डन ब्राउन करेंगे फिर उसमें 5-6 काजू, टमाटर, लहसुन, हरी मिर्च सब डालकर 4-5 मिनट तक ढककर टमाटर गलने तक पकाएंगे।

  3. 3

    इस मिक्चर को ठंडा करने के बाद ग्राइंड कर के फाइन पेस्ट बना लेंगे।

  4. 4

    फिर कढ़ाई में थोड़ा से घी डालेंगे और इस पेस्ट को डालकर अच्छे से 4-5 मिनट तक पकाएंगे। फिर इसमें सभी मसाले और मलाई ऐड करेंगे।

  5. 5

    अब सभी ड्राई फ्रूट्स जो कि रोस्ट कर के रखे थे उसे ग्रेवी में मिलाएंगे और 5 मिनट तक पकाएंगे।

  6. 6

    अब हरी धनिया और क्रीम से गार्निश करेंगे।

  7. 7

    शाही ड्राई फ्रूट की सब्ज़ी को रोटी या लच्छा पराठा के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manisha Ahuja
Manisha Ahuja @cook_28638356
पर
Kanpur

Similar Recipes