शेयर कीजिए

सामग्री

30 मीणस
6,7 सर्विंग
  1. डाऊघ के लिए:-
  2. 500gमैदा
  3. 1 चम्मचकाला जीरा
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1/2 कपदही
  6. 1 चम्मचचीनी
  7. 1 चम्मचतेल
  8. मसाला के लिए:-
  9. 1 कपगाजर
  10. 1 कपबीन्स
  11. 2 कपपत्ता गोबी
  12. 1/2 कपबीटरूत
  13. 1 कपप्यार
  14. 1 चम्मचचिल्ली सौस
  15. 2 चम्मचटोमैटो सौस
  16. 1 चम्मचसोया सौस
  17. 1 चम्मचकली मिर्च
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. 1 चम्मचलेसन
  20. 1 चम्मचअदृख
  21. 1 चम्मचहरि मिर्च का पेस्ट
  22. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मीणस
  1. 1

    पहले हम मैदा लेंगे उसमें हम डालेंगे काला जीरा, नमक, चीनी, तेल और थोड़ा दही अब हम सबको अच्छे से मिक्स कर लेंगे और जितना जरूरत हो उतना पानी देखा एक डाऊघ रेडी कर लेंगे।

  2. 2

    एक कढ़ाई में थोड़ा तेल गर्म करेंगे उसमे जीरा मिर्च का पेस्ट,प्याज़,गाजर,बीन्स,पत्ता गोबी,बीट रूत,चिल्ली सौस,टोमैटो सौस, सोया सौस, कली मिर्च, लेसन,अदृख,और नमक सबको दाल कर अछे से मिक्स कर लेंगे,हमारा मसाला रेडी हो गया।

  3. 3

    अब हम एक छोटा लोई ले कर गौल मे बेल लेंगे, और तवा गरम कर लेंगे और गरम हो जाये तो वो बेला हुआ रोटी को तवा मे दाल देंगे एक तरफ सिख जाये तो उससे पलट देंगे और थोडा तेल लगा कर उससे सेक्ग लेंगे, और उसमे मसाला रखेंगे और प्याज़ हरि मिर्च दाल कर उससे रोल कर देंगे।

  4. 4

    अब हमार वेग रोल रेडी है,ये बहुत ही स्वादिष्ट लगता है,आप इससे जरुर ट्राई करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
पर

Similar Recipes