ड्राई मंचूरियन

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपपत्ता गोभी
  2. 1 टुकड़ालालशिमला मिर्च
  3. 1 टुकड़ाहरी शिमला मिर्च
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 8कलीलहुसन
  6. 3हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  8. 3 चम्मचमैदा
  9. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  10. 1गाजर
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 2 चम्मचसोया सॉस
  13. 1 चम्मच चिली सॉस
  14. 1 चम्मचसिरका
  15. कश्मीरी लाल मिर्च
  16. 1प्याज़
  17. 2स्प्रिंग ऑनियन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पत्ता गोभी, गाजर रेड शिमला मिर्च धनिया पत्ती हरी मिर्च को काट लें और सब को मिक्स करें अब उसमें मैदा मिक्स करें सोया सॉस मिक्स करें और कॉर्न फ्लोर मिक्स करें अदरक मिक्स करें और डफ बना लें

  2. 2

    अब उसके गोल बॉल्स बना लेंतेल गर्म करें और उसको फ्राई करें

  3. 3

    अब पैन में तेल गर्म करें और उसमे अदरक पेस्ट डाल कर भून लेंफ़िर लहसुन डालें फिर प्याज़ डालें और उसको भून लें

  4. 4

    अब उसमें शिमला मिर्च डाल देंऔर स्प्रिंग ऑनियन मिक्स करें

  5. 5

    फिर उसमे कश्मीरी लाल मिर्च पानी में घोल कर मिक्स करेंअब उसमें सोया सॉस मिक्स करें

  6. 6

    फिर उसमे चिली सॉस और सिरका मिक्स करें

  7. 7

    अब उसमें धनियां पत्ती और स्प्रिंग ऑनियन मिक्स करें

  8. 8

    अब उसमें पानी डालकर मिक्स करें और कॉर्न फ्लोर को पानी में घोल कर मिक्स करें

  9. 9

    फिर उसमे मंचूरियन बॉल्स डाल कर उसको मिक्स करें धनियां पत्ती और स्प्रिंग ऑनियन मिक्स करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes