आलू मंचूरियन (Aloo manchurian recipe in Hindi)

Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
Goa

#feb1
#dry manchurian

शेयर कीजिए

सामग्री

1घटा
2log
  1. 3बड़े आलू
  2. 2बारीक कटी हुई प्याज
  3. 1गाजर
  4. 1बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
  5. आवश्यकतानुसारलंबे कटे हुए मिर्ची
  6. आवश्यकतानुसारछोटे-छोटे कटे हुए लहसुन
  7. 4 चम्मचमैदा
  8. 4 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  9. 4 चम्मचटमाटर सॉस
  10. 2 चम्मचचिली सॉस
  11. 2 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  12. 2 चम्मचसिरका
  13. 2 चम्मचसोया सॉस
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

1घटा
  1. 1

    आलू मंचूरियन बनाने के लिए सारी सामग्री को सबसे पहले इकट्ठा कर लीजिए |

  2. 2

    सबसे पहले आलू को छीलकर चौड़ा आकार में काट लें, फिर से पानी में एक चम्मच नमक डालकर उसको 10 मिनट के लिए खोलने दें, उसके बाद उसको छलनी से छान लें |

  3. 3

    अब एक बॉल में मैदा कॉर्न फ्लोर लाल मिर्ची पाउडर नमक, फुडकलर, डालकर अच्छी तरह अच्छी तरह मिक्स करें ध्यान रखें एक साथ पानी नहीं डाले थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी डालकर इसकी कोर्ट को तैयार कर लें |

  4. 4

    एक पैन में तेल डालें और उसमें कोर्ट किए हुए मैं चूरियन के पीस |

  5. 5

    को डालकर अच्छी तरह से फ्राई कर ले उसके बाद धीरे-धीरे अपनी सारी मैच यूनियन के टुकड़े को डालकर फ्राई कर ले |

  6. 6

    अब एक पैन में तेल डालें और उसमें लहसुन और हरा मिर्ची डालकर 1 मिनट भूले फिर उसमें प्याज़ शिमला मिर्च गाजर डालकर उसको अच्छी तरह से फाई करें, अब उसमें सारे सॉस मिलाएं,|

  7. 7

    अब इसको अच्छी तरह से उठाकर 10 मिनट के लिए पकने दें देखिए गरमा गरम आलू मंचूड़ियां तैयार हो गया|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
पर
Goa

Similar Recipes