दाल के समोसे (dal ke samose recipe in Hindi)

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

#ebook2020
#State2

समोसे कई प्रकार से बनते हैं। मैं यहां पर दाल से समोसे बनाने की रेसिपी शेयर कर रही हूं जो कि खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं और बनाने में भी आसान होते हैं इन समोसे को आप लंबे समय के लिए स्टोर कर सकते हैं यह सुबह चाय के साथ या शाम को चाय के साथ में खा सकते हैं।

दाल के समोसे (dal ke samose recipe in Hindi)

#ebook2020
#State2

समोसे कई प्रकार से बनते हैं। मैं यहां पर दाल से समोसे बनाने की रेसिपी शेयर कर रही हूं जो कि खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं और बनाने में भी आसान होते हैं इन समोसे को आप लंबे समय के लिए स्टोर कर सकते हैं यह सुबह चाय के साथ या शाम को चाय के साथ में खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
6 से 7 सदस्य
  1. 1 कपमूंग की दाल धुली हुई
  2. 1 कप से थोड़ा कम मूंग की दाल धुली हुई
  3. 2 चम्मचतेल
  4. 1 छोटी चम्मचकाला नमक
  5. 1 बड़े चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 छोटी चम्मचअनारदाना पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1-1/2 कपमैदा
  12. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  13. 2 चुटकीअजमाइन
  14. 1/4का देसी घी
  15. 1/2 छोटी चम्मचपाउडर
  16. आवश्यकतानुसार तलने के लिए रिफाइंड या घी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल को अच्छे से धो लें और फिर 3 घंटे के लिए भिगो दें फिर दाल को चलनी में डाल कर पानी निकाल दे। फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करके दाल को डालकर चलाते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें गैस को मीडियम आंच पर रखें।

  2. 2

    फिर दाल को ठंडा करके मिक्सी जार में डालकर दरदरा या बारीक पीस लें। फिर उसमें सभी मसाले डालकर अच्छे से मिक्स कर लें इस प्रकार स्टफ़िंग तैयार कर ले।

  3. 3

    फिर बड़े बर्तन में मैदा को छान लें फिर उसमें नमक अजमाइन और घी डालकर अच्छे से मिक्स कर ले और मुट्ठी बांध कर देख ले मोयन ठीक डला है या नहीं। पानी की सहायता से पूरी से टाइट मैदा को गूथ ले। गुथे हुए आटे को ढककर 10 मिनट के लिए रख दे ।

  4. 4

    फिर आटे को हाथ से रगड़ कर उसकी छोटी-छोटी लोईया बना ले। फिर एक लोई को चकला पर रखकर बेलन की सहायता से लंबा-लंबा बेल ने और चाकू की सहायता से बीच में से काटकर दो पीस में कर लें।

  5. 5

    फिर एक पीस को हाथ में लेकर पानी लगाकर कोन बना ले और बीच में दाल का मिश्रण भर ले और चित्र में दिखाएं अनुसार नीचे की साइड दवा कर चिपका ले।

  6. 6

    और इसी प्रकार सभी दाल के समोसे तैयार कर ले। फिर एक कढ़ाई में रिफाइंड को गर्म कर ले और दाल के समोसे डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक शेक लें गैस को धीमी आंच पर रखें जिससे समोसे करारे बनेंगे।

  7. 7

    फिर सभी समोसे को एक थाली में निकाल ले और जब ठंडे हो जाए तो इन्हें एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख लें। दाल के समोसे को आप महीने भर के लिए स्टोर कर सकते हैं। यह जल्दी खराब नहीं होते हैं।

  8. 8

    दाल के समोसे को चाय और हरी चटनी या मिक्स अचार के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes