भंडारे वाला कद्दू (Bhandare wala kaddu recipe in Hindi)

Geetanjali Agarwal
Geetanjali Agarwal @Geetanjali22
Ghaziabad, उत्तर प्रदेश, भारत
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
4लोग
  1. 500 ग्रामपीलाकद्दू
  2. 50 ग्रामगुड़
  3. 2साबूत लाल मिर्च
  4. स्वादानुसार मेथी दाना, धनिया पाउडर, गरम मसाला, हल्दी
  5. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 2 चम्मचदेसी घी छौंक के लिए

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कद्दू को छीलकर काट लें छोटे छोटे टुकड़े में

  2. 2

    कुकर को गरम कर लें और फिर कुकर में देसी घी डालें गरम होने पर उसमें जीरा डालें और फिर उसमें सारे मसाले डाल दें और अच्छी से मिलाये और फिर उसमें साबूत मिर्च डाल दें और कटा हुआकद्दू भी डाल दें और गुड़ भी डाल दें और अच्छी से मिलाये ५;६चम्मच पानी डालें।
    अब कुकर बन्द कर दें और २सीटीकेबाद गैस सिम कर दें ५;६ मिनट तक पकाएं और फिर गैस बंद कर दें।

  3. 3

    ठंडा होने पर कुकर खोलिए और कढछी से पीस लें और थोड़ा पकने दें अब गरम गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetanjali Agarwal
Geetanjali Agarwal @Geetanjali22
पर
Ghaziabad, उत्तर प्रदेश, भारत

कमैंट्स

Similar Recipes