आलू के समोसे(aloo k samose recipe in hindi)

Bibha Tiwari Tiwari
Bibha Tiwari Tiwari @cook_20254502
Sultanpur

#5
समोसा बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन हैं।समोसा ज्यादातर हर जगह खाया जाता है, सभी उसको पसंद करते हैं बच्चे बूढ़े और हर सिटी में हर प्रांत में सभी लौंग बहुत पसंद करते हैं शादी बर्थडे पार्टी या कुछ भी हो समोसा सभी पसंद करते हैं

आलू के समोसे(aloo k samose recipe in hindi)

#5
समोसा बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन हैं।समोसा ज्यादातर हर जगह खाया जाता है, सभी उसको पसंद करते हैं बच्चे बूढ़े और हर सिटी में हर प्रांत में सभी लौंग बहुत पसंद करते हैं शादी बर्थडे पार्टी या कुछ भी हो समोसा सभी पसंद करते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8 लोग
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 1 किलोग्राम आलू
  3. 15-20कलियां लहसुन
  4. सौ ग्राम रिफाइंड ऑयल मोयन के लिए
  5. तेल तलने के लिए
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर भुना हुआ
  9. 1चम्मचअमचूर पाउडर
  10. नमक स्वाद के अनुसार
  11. हरी मिर्च टेस्ट के अनुसार
  12. बड़ा चम्मचपंचफोरन
  13. 1 कपबारीक कटी धनिया
  14. टुकड़ाअदरक का
  15. 1 चम्मचसब्जी मसाला
  16. 1 कपहरी मटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब्जियों को धोकर साफ कर ले छिलका उतार दे धनिया बारीक काट लें।

  2. 2

    लहसुन अदरक को खल में दरदरा कूट लें आलू को मैश करें, तेल डालें पंचफोर नहींग डालकर तड़काएं लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर ब्राउन होने पर मटर डालें फिर मसाले ऐड कर दे ढककर थोड़ी देर पकाएं।

  3. 3

    आलू को अच्छे से मिलाकर भूनें। मैदे में मोयन डालकर कड़क आटा लगा लें। उसे ढक कर रख दे 15 मिनट तक,अब तक आलू भी ठंडा हो जाए। पतली पतली लंबी पूरियां बेलकर दो भाग कर दे समोसे का आकार देकर आल उसके अंदर भरकर मैंदे के घोल से चिपका दें।

  4. 4

    समोसा पहले बनाकर रखें कढ़ाई में तेल गर्म करें बारी-बारी सभी समोसो को ब्राउन होने तक फ्राई करें।

  5. 5

    समोसा तैयार है।

  6. 6

    हरी चटनी,सॉस के साथ सर्व गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bibha Tiwari Tiwari
Bibha Tiwari Tiwari @cook_20254502
पर
Sultanpur

कमैंट्स

Similar Recipes