स्टफ्ड दाल ढोकली(Stuffed daal dhokli recipe in hindi)

Laxmi Purwar's Kitchen
Laxmi Purwar's Kitchen @cook_28221114

बहुत ही स्वादिष्ट
खट्टी, मिठ्ठी, चटपटी

स्टफ्ड दाल ढोकली(Stuffed daal dhokli recipe in hindi)

बहुत ही स्वादिष्ट
खट्टी, मिठ्ठी, चटपटी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 लोग
  1. 1/2कप दाल
  2. 3/4कप कप आटा
  3. 2टेबलस्पून बेसन
  4. 1/4चम्मच अजवाइन
  5. 2चम्मच तेल
  6. 1/4चम्मच हल्दी
  7. स्टफिंग के लिए सामग्री
  8. 3आलू उबले
  9. 1/2कप मटर उबली
  10. 1हरी मिर्च कटी
  11. धनिया पत्ती कटी
  12. 1/4चम्मच अमचूर,
  13. 1/4चम्मच गरम मसाला
  14. छौंक की सामग्री
  15. 2टमाटर
  16. 2हरी मिर्च,
  17. 1इंच टुकड़ा अदरक,
  18. 2घी
  19. 1गुड़
  20. 1इंच टुकड़ा दालचीनी
  21. 4लौंग
  22. 4काली मिर्च
  23. 1/2चम्मच जीरा
  24. 1/2टी स्पून सरसो
  25. 8दाने मेथी
  26. 1चुटकी हींग
  27. 2सूखी लाल मिर्च
  28. 8-10करी पत्ता
  29. 1/2टी स्पून हल्दी
  30. 1/2टी स्पून धनिया पाउडर
  31. 1/4टी स्पून लाल मिर्च
  32. 1हरी मिर्च कटी
  33. आवश्यकता अनुसार इमली छोटा टुकड़ा
  34. स्वादानुसार नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    दाल को धोकर1 घंटे भिगो दे 1,1/2 कप पानी डालकर पका ले|

  2. 2

    आटा, बेसन, अजवाइन, 1/4 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच तेल नमक डालकर मुलायम डो बना ले|

  3. 3

    स्टफिंग की सारी सामग्री को मिला ले|

  4. 4

    1 पैन मे घी गरम करे|

  5. 5

    उसमें दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, जीरा, सरसो, मेथी, सूखी लाल मिर्च, करी पत्ता, डाले, फिर हल्दी, धनिया पाउडर, हरी मिर्च, डाले, पिसा हुआ टमाटर का पेस्ट डालकर भूने|

  6. 6

    भून जाने पर पकी हुई दाल मे डाले, इमली और गुड़ भी डाले स्वादानुसार नमक डाले|

  7. 7

    आटे के डो की लोई बना कर छोटा छोटा बेलकर स्टफिंग भर कर पोटली का शेप दे|

  8. 8

    दाल को घीमी आंच पर रखे और उसी मे ढोकली डालते जाये|

  9. 9

    15 मिनट तक पकाये, ढोकली तैरकर ऊपर आ जाये, हरी धनिया से सजाये|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Laxmi Purwar's Kitchen
Laxmi Purwar's Kitchen @cook_28221114
पर

कमैंट्स

Similar Recipes