चटपटे स्टफ्ड शिमलामिर्च (chatpate stuffed shimla mirch recipe in Hindi)

Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971

#Mirchi
स्टफ्ड कलरफुल शिमलामिर्च देख्ने के साथ साथ खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगती हैं

चटपटे स्टफ्ड शिमलामिर्च (chatpate stuffed shimla mirch recipe in Hindi)

#Mirchi
स्टफ्ड कलरफुल शिमलामिर्च देख्ने के साथ साथ खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगती हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4शिमला मिर्च
  2. 10मीडियम आलू
  3. 2प्याज़
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचसब्जी मसाला
  9. 1/2 चम्मचभुना पीसा ज़ीरा
  10. 1/2 चम्मचसाबुत ज़ीरा
  11. 1 चम्मचअमचूर
  12. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले शिमला मिर्च को चित्रानुसार सारा बीच का भाग निकाल ले. प्याज को बारीक काट लें.और आलू को उबालकर मैश कर लें.

  2. 2
  3. 3

    गैस पर कढ़ाही रखकर उसमें दो चम्मच तेल डालकर जीरा डाल दे. जब जीरा चटकने लगे तब प्याज़ डालकर 2 मिनट तक भून लें. प्याज को ज्यादा नहीं भूनना हैं अब इसमें नमक, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर, सब्जी मसाला, जीरा पाउडर,अमचूर डालकर आलू डाल दे

  4. 4

    अब जब आलू का मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए तब उसे शिमला मिर्च में भर दे

  5. 5

    अब कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालकर उसमें स्टफ्ड शिमला मिर्च को रख दें और इसे गलने तक पकाएं बीच-बीच में ढक्कन को खोल कर शिमला मिर्च को हिलाते रहे अब चटपटे स्टफ्ड शिमला मिर्च तैयार है उसे रोटी के साथ सर्व करें.

  6. 6
  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971
पर

Similar Recipes