डोसा बैटर(dosa batter recipe in hindi)

Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari

#np1
आप सभी मेरे साथ आएं, मिलकर रेसिपी देखते हैं (झटपट से बन जाने वाली)अब रातभर का इंतज़ार खत्म

डोसा बैटर(dosa batter recipe in hindi)

#np1
आप सभी मेरे साथ आएं, मिलकर रेसिपी देखते हैं (झटपट से बन जाने वाली)अब रातभर का इंतज़ार खत्म

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

7-8 सर्विंग
  1. 300 ग्रामचावल (डोसा बनाने वाले)
  2. 150 ग्रामउड़द दाल
  3. 1 कपसूज़ी
  4. 1 कपदही
  5. 1/4 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1 चम्मचचीनी
  7. 1 छोटा चम्मचमेथी दाना
  8. नमक स्वादनुसार
  9. और पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले तो हमें चावल-दाल को अच्छे से पानी से धोकर साफ़ कर लेना है, इन्हें हमें रात भर या 6 घंटे के लिए बिल्कुल भी भिगो कर नहीं रखना,सिर्फ पानी से धो लें, ऐसे करने से आपके डोसे बिल्कुल कुरकुरा/क्रिस्प सा बनेगा,तो मैं आप सबों के साथ ये साझा करती हूँ की एक बार आप सभी भी इस प्रोसेस से बैटर को तैयार करें,बहुत ही अच्छी बनेगी,

  2. 2

    तो अब एक मिक्सर जार को लें और दाल -चावल को बारी-बारी से पीस कर तैयार कर लें, पर पीसने से पहले दाल में मेथी के दाने को देकर पीसें और चावल में चीनी देकर ऐसे करने से आपके डोसे में कलर बहुत ही अच्छे आएंगे और स्वाद में भी बहुत ही अच्छे होंगे (नोटः अगर चीनी पाउडर हो तो आप बैटर तैयार करने के बाद भी 1 चम्मच चीनी पाउडर को मिला सकते हैं) अब दोनों चीजों को पीस लेने के बाद एक ही साथ मिक्स कर लें

  3. 3

    अब बैटर में एक कप सूज़ी और दही को भी देकर अच्छे से मिक्स कर दें और साथ ही नमक-बेकिंग पाउडर को भी दे दें और मिला दें, अब आवश्यकता अनुसार पानी देकर एक अच्छा सा बैटर को तैयार कर लें, बैटर ना ज्यादा गाढ़ा और ना ही ज्यादा पतला होना चाहिए, अब इन्हें 1-2 घंटे के लिए अच्छे फरमेंट आने तक छोड़ दें,

  4. 4

    अब आपका डोसा बैटर बिल्कुल तैयार है, अगर आपको लगे की थोड़ी सी और पानी देनी होंगी तो देकर मिक्स कर लें,नहीं तो अब ये बैटर बिल्कुल तैयार हैं, अब आप इन बैटर से यम्मी-यम्मी डोसा को बनाएं और एन्जॉय करें ।

  5. 5

    नोटःडोसा को बनाने के लिये लोहे के तवे को यूज़ करें नॉनस्टिक से ज्यादा अच्छी होती हैं। थैंक यू

  6. 6

    यम्मी-यम्मी डोसा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
पर

Similar Recipes