पनीर मसाला डोसा (paneer masala dosa recipe in Hindi)

Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari

#wd
आज का पनीर डोसा मेरे तरफ से सभी वीमेन के लिए , हैप्पी विमेंस डे फ्रेंड्स (विमेंस डे स्पेशल)

पनीर मसाला डोसा (paneer masala dosa recipe in Hindi)

#wd
आज का पनीर डोसा मेरे तरफ से सभी वीमेन के लिए , हैप्पी विमेंस डे फ्रेंड्स (विमेंस डे स्पेशल)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8-10 सर्विंग
  1. 300 ग्रामचावल(इडली-डोसा बनाने वाले ही)
  2. 100-150 ग्रामउड़द दाल
  3. 1 कपसूजी
  4. 1 कपदही
  5. 1/4 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. डोसा स्टफ़िंग सामग्री
  7. 1 किलो आलू (उबला हुआ)
  8. 200 ग्रामपनीर लगभग या अपने अनुसार पनीर (कद्दूकस किये हुए)
  9. 2गाजर (बारीक़ कटा /पतले भागों में कटा)
  10. 1/2बीटरूट (पतले भागों में कटा)
  11. 5-6बीन्स (छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  12. 1टुकड़ा या 50 ग्राम लगभग नारियल (छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  13. 1टुकड़ा लौकि (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  14. 1टुकड़ा कद्दू (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  15. 1शिमला मिर्च(छोटे-छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  16. 1टुकड़ा बैंगन (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  17. 1 चम्मचचना दाल
  18. 1 चम्मचउड़द दाल
  19. 1 चम्मचलाल सरसों के दाने
  20. 8-10 कड़ी के पत्ते
  21. 1 छोटा चम्मचमेथी के दाने
  22. 1 चुटकी हींग
  23. 2 चम्मचसांबर मसाला
  24. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  25. 1.5 चम्मचलाल मिर्च पाउडर या अपने अनुसार
  26. स्वादानुसारनमक
  27. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  28. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  29. 1/2 छोटा चम्मचमरीच पाउडर
  30. 1बड़ा या फिर 2 छोटा प्याज़ (बारीक़ कटा)(ऑप्शनल हैं)
  31. 4-5हरी मिर्च बारीक़ कटा
  32. 2.5 चम्मचसरसों तेल
  33. 1 चम्मचइमली पल्प / 1चम्मच अमचूर्ण पाउडर
  34. आवश्यकतानुसार रिफाइन्ड तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल-चावल को अच्छे से धोकर,उसमें मेथी के दाने और चीनी को देकर अच्छे से पेस्ट बना लें,और इस पेस्ट में दही-सूजी को भी मिला दें और साथ ही बेकिंग पाउडर को भी (नमक बाद में देना है), और इस पेस्ट को 1-2 घंटे के लिए रेस्ट करने दें, ख़मीर आने तक।

  2. 2

    अब सामग्री को एक जगह रख लें

  3. 3

    अब एक कढ़ाई को लें और गैस पर गर्म होने के लिए रख दें, जब गर्म हो जाये तो तेल को दें, तेल गर्म होने पर सरसों-कड़ी पत्ता-मेथी के दाने और हींग को दें,चटक जाने के बाद 1-1 चम्मच चना दाल-उड़द दाल को भी दें और इन्हें भी चटकने दें,उसके बाद प्याज़ को दें थोड़े से भून जाने के बाद,अब सभी मसालों को दें और भुने (नोटः सांबर मासाले बाद में देने हैं)

  4. 4

    जब हल्का मसाला भून जाए तो सभी सब्ज़ियों को दे दें और इन्हें भी मसाले के साथ 2-3 मिनट के लिए भुने और फिर अब सांबर मासाले को भी दे दें और अब अच्छे से सब्जियों के साथ मासाले को भुने,सभी सब्जियों को अच्छे मिल जाने तक या मसाले से तेल ऊपर आने तक, और इसी वक़्त अब उबले हुए मैश (रफली)किये गए आलू को भी दें और सब्जियों के साथ इन आलू को अच्छे से मिक्स कर लें, अब गैस को बंद कर दें, और इन डोसे स्टफ़िंग को किसी दूसरे बरतन में ट्रांसफर कर लें

  5. 5

    अब एक डोसे तवे को गैस पर चढ़ाएं और गर्म होने पर रिफाइन्ड तेल से ग्रीस करें फिर थोड़े से पानी को छिडकें और एक सूती कपड़े से तवे को पोंछ लें, और अब एक कलछुल से डोसे बैटर को सेंटर में दे और कलछुल से ही सेंटर से बैटर को फैलाते जाएं और अब 1 चम्मच रिफाइन्ड तेल को चारों ओर दें और कुछ देर सिकने दें अब डोसे के सेंटर में डोसा स्टफ़िंग को दें फिर पनीर को भी उन मसालों के ऊपर दे दें और अब डोसे को फोल्ड कर दें, इसी प्रकार सभी डोसे को बनाने हैं,

  6. 6

    अब आपका पनीर मसाला डोसा भी तैयार है,अब परोसने की बारी 😊

  7. 7

    अब डोसे को मूंगफली-नारियल चटनी और सांबर के साथ परोसें,और सभी मिलकर आनंद उठाएं, आज विमेंस डे के दिन

  8. 8

    हैप्पी विमेंस डे ऑयल फ्रेंड्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
पर

Similar Recipes