ढोकला (dhokla recipe in Hindi)

भावना प्रजापति
भावना प्रजापति @bhanapraja

#psm
ये गुजरात कि स्पेशल रेसीपी है l बैटर को 5 घंटे रखने कि जरुरत नही हे इसे पिसकर तुरंत बना सकते हे इसीलिए उसको लाइव धोकला कहा जाता हे ये खाने में बहुत टेस्टी हे l

ढोकला (dhokla recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#psm
ये गुजरात कि स्पेशल रेसीपी है l बैटर को 5 घंटे रखने कि जरुरत नही हे इसे पिसकर तुरंत बना सकते हे इसीलिए उसको लाइव धोकला कहा जाता हे ये खाने में बहुत टेस्टी हे l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 mins
3/4 सर्विंग
  1. 1 कपचावल
  2. 1 कपउड़द दाल
  3. 1 कपचना दाल
  4. 1 कपपीली मूंग दाल
  5. 1 कपहरहर दाल
  6. 2 कपखत्ता दही
  7. 3 चम्मचलहसुन अदरक की पेस्ट
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचईनो
  10. 2 चम्मचतेल
  11. 2 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  12. चटनी बनाने के लिए
  13. 10/12कली लहसुन
  14. 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचकस्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1/2 mins
  1. 1

    दाल ओर चावल को अच्छे से धो ले l
    फिर उसको 5 घंटे भीगने दो l

  2. 2

    अब 5 घंटे के बाद उसको धो ले l उसमे थोडा थोडा दही ऐड कर के पिस ले l

  3. 3

    अब ढोकलl कुकर में नीचे पानी गरम करने के लिये रखें l

  4. 4

    दुसरी और बैटर मैं हल्दी, मिर्ची, नमक, 2 चम्म्च तेल डाले ओर मिक्स करे l फिर 1 चम्म्च ईनोडाले ओर मिक्स करे l

  5. 5

    धोकले की थाली मैं तेल लगाये ओर बैटर डाले l अब उसको उपर से लाल मिर्च पाउडर छिड़के l फिर कुकर को ढक दे l
    10/15 मिनिट पकने दे

  6. 6

    अब गरम गरम धोकले के ऊपर थोड़ा सा तेल लगा दीजिये

  7. 7

    फिर उसको ठंडा होने दे l फिर उसका पिस करे l

  8. 8

    चटनी बनाने का तरीका

  9. 9

    एक कुटने वाले मैं लहसुन, नमक, लाल मिर्च, जीरा डाल के कुट ले l एक पेन में तेल ले ओर तड़का लगा दीजिये l अब उसमें थोडा दही और पानी डाले फिर तेल उपर आये तब तक उसको पका लीजिए l

  10. 10

    तो तैयार हे गरमा गरम धोकला ओर चटनी l धोकला को तेल के साथ भी खाए जाते हे l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
भावना प्रजापति
पर

कमैंट्स

Similar Recipes