कांदा पोहा(kanda poha recipe in hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#jpt :------खाना ऐसी चीज़ है जिसके नाम से ही मन में लजीज़ और जायकेदार व्यंजन की तस्वीर बन जाती हैं। फिर चाहे सुबह की नास्ता हो या शाम की स्नैकस ।ये दोनों समय में कुछ पौष्टिक और अच्छा, जो झटपट बनाई जा सके, दिल करता है। अक्सर लौंग सुबह की नास्ता में दूध, काॅर्नफलैकस,परांठे -सब्जी, या ब्रेड-ऑमलेट खाना पसंद करते हैं। लेकिन मैं एक ऐसे व्यंजन के बारे में बताउंगी,जो भारत के दूसरे राज्यों में प्रमुख रेसपी हो ,लेकिन पूरे देश में इसका स्वाद पसंद की जाती हैं। जी हां दोस्तों मैं पोहा की बात कर रही हूँ। देखा आ गया ना मुंह में पानी। पोहा ख़ासकर महाराष्ट्र की फेम्स स्ट्रीट फूड हैं लेकिन पूरे देश में किन्ही जगहों पर बडे चाव से खाया जाता है। पोहा चूड़ा से बनाई जाती हैं और इसका स्वाद में चार चाँद लगाने के लिए राई,कढ़ीपत्ता और कच्चे बादाम का इस्तेमाल की जाती हैं। कई राज्यों में, पोहे को परोसने का तरीका अलग है ,उतर प्रदेश ,और राजस्थान में तीखी भुजिया के साथ तो मध्य प्रदेश में पोहे के साथ इमरती और जलेबी दी जाती हैं। और महाराष्ट्र में पोहे में आलू डाल कर बनाई जाती हैं और सेव डालकर,चटनी के साथ सर्व किया जाता है। पोहा की खास बात यह है कि यह बनाने में आसान और हेल्दी भी है, यह ब्रेकफास्ट का अच्छा विकल्प है। आयरन, फाईबर्स की अच्छा स्रोत है साथ ही ये हल्की और आसानी से पच जाती हैं और जो लौंग गलूटन फ्री डाईट पर होते हैं उनके लिए एकदम सही ।

कांदा पोहा(kanda poha recipe in hindi)

#jpt :------खाना ऐसी चीज़ है जिसके नाम से ही मन में लजीज़ और जायकेदार व्यंजन की तस्वीर बन जाती हैं। फिर चाहे सुबह की नास्ता हो या शाम की स्नैकस ।ये दोनों समय में कुछ पौष्टिक और अच्छा, जो झटपट बनाई जा सके, दिल करता है। अक्सर लौंग सुबह की नास्ता में दूध, काॅर्नफलैकस,परांठे -सब्जी, या ब्रेड-ऑमलेट खाना पसंद करते हैं। लेकिन मैं एक ऐसे व्यंजन के बारे में बताउंगी,जो भारत के दूसरे राज्यों में प्रमुख रेसपी हो ,लेकिन पूरे देश में इसका स्वाद पसंद की जाती हैं। जी हां दोस्तों मैं पोहा की बात कर रही हूँ। देखा आ गया ना मुंह में पानी। पोहा ख़ासकर महाराष्ट्र की फेम्स स्ट्रीट फूड हैं लेकिन पूरे देश में किन्ही जगहों पर बडे चाव से खाया जाता है। पोहा चूड़ा से बनाई जाती हैं और इसका स्वाद में चार चाँद लगाने के लिए राई,कढ़ीपत्ता और कच्चे बादाम का इस्तेमाल की जाती हैं। कई राज्यों में, पोहे को परोसने का तरीका अलग है ,उतर प्रदेश ,और राजस्थान में तीखी भुजिया के साथ तो मध्य प्रदेश में पोहे के साथ इमरती और जलेबी दी जाती हैं। और महाराष्ट्र में पोहे में आलू डाल कर बनाई जाती हैं और सेव डालकर,चटनी के साथ सर्व किया जाता है। पोहा की खास बात यह है कि यह बनाने में आसान और हेल्दी भी है, यह ब्रेकफास्ट का अच्छा विकल्प है। आयरन, फाईबर्स की अच्छा स्रोत है साथ ही ये हल्की और आसानी से पच जाती हैं और जो लौंग गलूटन फ्री डाईट पर होते हैं उनके लिए एकदम सही ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सदस्य के लिए
  1. 1 कपबादाम
  2. 1 कपहरा मटर
  3. 1 कपकटे हुए प्याज
  4. 2-3 चम्मचहरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 चम्मचबारीक कटी हुई अदरक
  6. 1 कपबारीक कटी हुई धनिया पत्ता
  7. 2-3उबले आलू
  8. बारीक कटी हुई एक टमाटर
  9. मसाला सामाग्री
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1 चम्मचगोल्की पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1 चम्मचराई पीली
  17. 8-10कड़ी पत्ता
  18. नमक आवश्यकता अनुसार
  19. 1 चम्मचक्सूरी मेथी
  20. 1 चुटकीहींग
  21. 1 चम्मचचीनी
  22. 400ग्रा म चूड़ा
  23. आवस्यकता अनुसार सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री को एकत्र कर लें फिर,चूड़ा को चुन कर पानी से धो लें फिर छननी से छान लें । टमाटर, प्याज और काटने वाले सामाग्री को काटे।

  2. 2

    कराही में सरसों का तेल गर्म करें और बादाम को मध्यम ऑच पर भूने, बादाम निकाल ले और राई, हींग, हरी मिर्च, अदरक और कड़ी पत्ता को चटका लें। अब हरी प्याज, को भुन लें।

  3. 3

    अब प्याज, आलू, टमाटर और मटर डाले और दो से तीन मिनट चला लें।

  4. 4

    अब सभी मसाले को डालने के बाद टमाटर गलने तक भूने, उसके बाद फूला हुआ चूड़ा और बादाम डाल कर मिला ले।

  5. 5

    अब दो से तीन मिनट चला लें और उपर से सेव डालकर गरमा गरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes