स्टक्ड आटा गार्लिक ब्रेड (stuffed atta garlic bread recipe in hindi)

Nitti
Nitti @cook_29140692

स्टक्ड आटा गार्लिक ब्रेड (stuffed atta garlic bread recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 घण्टे
5-6 लोग
  1. 2 कपआटा
  2. 1 चम्मचचीनी
  3. 2 बड़े चम्मचगुनगुना दूध
  4. 1 चम्मचड्राई एक्टिव इस्ट
  5. 4 बड़े चम्मचबारीक कटा लहसुन
  6. 1/2 कपबारीक कटी शिमला मिर्च
  7. 1/2 कपबारीक कटा पनीर
  8. 1/2 कपउबले मक्की के दाने
  9. 2 चम्मचऔरिगैनो
  10. 2 चम्मचमिक्स हबस
  11. 1/2 चम्मचनमक
  12. थोड़ा सा काली मिर्च
  13. आवश्यकतानुसार अमूल चीज़
  14. आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी आटा गूथने के लिए
  15. 1/4 कपमक्खन, पिघला हुआ

कुकिंग निर्देश

3 घण्टे
  1. 1

    गुनगुने दूध में चीनी और इस्ट मिलाकर 15 मिनट तक ढक कर रखे।

  2. 2

    आटे में नमक, एक्टिवेटिड इस्ट, लहसुन, थोड़े से मिक्स हरबस, औरिगैनो मिला कर गुनगुने पानी से नर्म आटा गूथे। और उसे 2 घण्टे के लिए हल्के गिले कपडे़ से ढक दे।

  3. 3

    आटा फूल कर डबल हो जाए गा। उसको फिर से गूथे। जिस से उसकी हवा निकल जाए।

  4. 4

    अब आटे को तीन बराबर भागों में बाँटे। एक भाग को बेल कर गोल रोटी बनाए। इसे ज्यादा पतला नहीं बेलना।

  5. 5

    अब आधे भाग के ऊपर पिज़्ज़ा सॉस लगाए। फिर उस पर थोड़ा लहसुन, शिमला मिर्च, पनीर, मक्की के दाने, काली मिर्च, और कसा हुआ चीज़ फैलाए।

  6. 6

    अब दूसरे भाग को मोड़ कर उँगली से दबाते हुए बंद करे। अब बटर लगाकर सीजनिग डाले और फिर चाकू से हल्के कट लगाए जिससे की नीचे से अलग न हो।

  7. 7

    बेकिंग ट्रे में बटर पेपर लगाकर उसमे रखे और प्रीहीट किए ओवन में 200 पर 15- 25 मिनट बेक करे।

  8. 8

    अगर आपके पास ओवन नहींं है तो आप इसे कूकर में भी बना सकते है । कूकर में नमक डालकर उसके ऊपर प्लेट रखे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nitti
Nitti @cook_29140692
पर

कमैंट्स

Similar Recipes