भैडकु(Bhaidku recipe in hindi)

kalika Raval
kalika Raval @KALIKASCOOKING
Gujrat sabarkantha

#NP2
#भैडकु ट्रेडिशनल वानगी है

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
  1. 1 कप बाजरी
  2. 1 कप चावल
  3. 1 कप गेहूं
  4. 1 कप मूंग की छिलके वाली दाल
  5. 1 कप छाछ
  6. 3 कपपानी
  7. 2 चम्मच घी
  8. 1चम्मच जीरा
  9. 2 चम्मचअदरक ओर हरीमींच की पेस्ट
  10. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  11. चम्मच लाल मिर्च
  12. 1-8 चम्मचहल्दी
  13. 1-2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1-2मच गरम मसाला
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. आवश्यकतानुसारकड़ी पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    से पहले बाजरी चावल गेहूं और मूंग दाल इन सभी को कढ़ाई में अलग-अलग बारी बारी थोड़ी थोड़ी देर शेक ले |

  2. 2

    ठंडा होने दे फिर सब मिक्स कर ले |

  3. 3

    बाजरी चावल गेहूं और मूंग दाल सभी को मिक्सी में पीस लें कडाई में घी गर्म करें मैं जीरा अदरक मिर्च की पेस्ट और कड़ी पत्ता डाले |

  4. 4

    फिर उसमें छास डालें और सारे सूखे मसाले डाले लाल मिर्च हल्दी धनिया पाउडर गरम मसाला नमक अच्छे से सब मिला ले फिर उसमें पानी डालें पानी अच्छे से उबलने लगे तभी उसमें जो मिक्सी में हमने पीसा है वह भैडका डालो |

  5. 5

    अच्छे से मिला ले 5 मिनट ढक्कर पकने दें |

  6. 6

    भैड़का एक ट्रेडिशनल वानगी है और हेल्दी भी है इसे हम दही के साथ खा सकते हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kalika Raval
kalika Raval @KALIKASCOOKING
पर
Gujrat sabarkantha

Similar Recipes