क्लासिक चिकन 65(classic chicken 65 in hindi)

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko

#nv
चिकन 65 एक जाना माना नॉनवेज स्नैक है पर इसकी शुरुआत ओर इसका असली रूप रंग स्वाद क्या था इसमे कोई एक मत नही पर इसकी शुरआती स्वाद को केरेला में परोसा गया जो कि साधारण मसालो ओर बेसिक मसालो के साथ बनाया गया बाद में अपने अनुसार कई लोगो ने इसके अलग अलग स्वाद की इज़ाद की ,आज मैं भी इसके असल स्वाद को सर्व साधरण मसालो से बनाने जा रही हूँ जो इसके वज़ूद को शायद जिंदा रख सके इसका स्वाद आप भी जरूर महसूस करे।

क्लासिक चिकन 65(classic chicken 65 in hindi)

#nv
चिकन 65 एक जाना माना नॉनवेज स्नैक है पर इसकी शुरुआत ओर इसका असली रूप रंग स्वाद क्या था इसमे कोई एक मत नही पर इसकी शुरआती स्वाद को केरेला में परोसा गया जो कि साधारण मसालो ओर बेसिक मसालो के साथ बनाया गया बाद में अपने अनुसार कई लोगो ने इसके अलग अलग स्वाद की इज़ाद की ,आज मैं भी इसके असल स्वाद को सर्व साधरण मसालो से बनाने जा रही हूँ जो इसके वज़ूद को शायद जिंदा रख सके इसका स्वाद आप भी जरूर महसूस करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 के लिए
  1. 400 ग्रामबोनलेस चिकन (छोटे टुकड़ों में)
  2. 1/2 कपदही
  3. 1 बड़े चम्मचकरी पत्ता बारीक कटा
  4. 1 बड़े चम्मचलहसुन पेस्ट
  5. 1छोटे चमच अदरक पेस्ट
  6. 2चमच्च भुना जीरा पाउडर
  7. 1 चम्मचकुटी काली मिर्च
  8. नमक स्वादनुसार
  9. 1 बड़े चम्मचकश्मीरी मिर्च
  10. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  11. 2 बड़े चम्मचचावल का आटा
  12. 6हरीमिर्च
  13. 5-6कली लहसुन बारीक कटा
  14. 8-10साबुत करि पत्ता
  15. 2 चुटकीसफेद तिल (इच्छानुसार)
  16. तलने के लिए तेल
  17. चाट मसाला(ईच्छानुसार)

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चिकन के टुकड़ो को अच्छे से धोले।

  2. 2

    चिकन में दही अदरक लहसुन पेस्ट ओर कटे करी पत्ते नमक से मेरिनेट करके 1 घंटा फ्रिज में रखे।

  3. 3

    1 घंटे बाद चिकन में जीरा कालीमिर्च कश्मीरी मिर्च निम्बू रस और चावल आटा डाल के अच्छे से मिला ले और 10 मिनट ढक के रखे।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में आवश्यकता नुसार तेल डालें और मीडियम गर्म करें।और एक एक करके चिकन के टुकड़े को तेल में छोड़ के तल लें।

  5. 5

    मध्यम आंच पे सुनहरे लाल होने पर एक प्लेट पे निकाल ले।

  6. 6

    तले हुए चिकन को ऐसे भी खा सकते है पर इसका असली स्वाद तो तड़के से आएगा इसके लिए 1 कढ़ाई में 1 चमच्च तेल गरम करे उसमे बारीक कटे लहसुन हरीमिर्च को चीरा लगा कि डाले और साबुत करी पत्ता डाले हल्का तलने के बाद तले चिकन को तड़के में मिला ले।और आंच बंद कर दे।

  7. 7

    गरम गरम क्लासिक चिकन 65 को चाट मसाला कालीमिर्च और सफेद तिल से गार्निश करके सर्व करें और अपने ओर अपने परिवार के साथ इस स्वाद को बांटे ।आशा हैं आपको मेरी रेसिपी पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

Similar Recipes