चिली पोटैटो (Chilli potato recipe in Hindi)

Varsha Bharadva
Varsha Bharadva @Varshakirasoi
जामनगर गुजरात
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामआलू
  2. 2केपसिकम
  3. 1 कपपत्ता गोली
  4. 1 चमचकालीमिर्च पाउडर
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसार सोयासॉस
  7. आवश्यकतानुसार रेड चिलीसॉस
  8. आवश्यकतानुसार ग्रीन चिलीसॉस
  9. आवश्यकतानुसार तेल
  10. 2-3 चमचचावल का आटा
  11. आवश्यकतानुसार टमेटोसॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सव प्रथम आलू की छाल निकाल दे. आलू के फेन्स फाईज से सेप में कट करे. उस में निमक स्वाद अनुसार कोनफोलर ओर चावल का आटा अचछी तरह मिला दिजिए.

  2. 2

    एक पेन में तेल ने के लिए तेल गरम करे. यहाँ पे गेस की आच धीमी नहीं करनी.आलू को एक एक कर के तेल में डालिए ओर किसपी होने पर आलू को निकाल दिजिए.

  3. 3

    उस के बाद एक पेन में तेल गरम करे उस में कटा हुआ पत्ता गोभी, केपसिकम के टुकड़े डालिए. प्याज़ ओर लचुन ओपशनल है आप चाहे तो डाल शकते है. इस में चिलीसॉस सोयासॉस टमेटोसॉस कालीमिर्च पाउडर सिलीफेलक,
    सिरका,निमक स्वाद अनुसार. डालिए ओर कोनफोलर को पानी में धोल कर डालिए.ओर धीमी आंच पे पकाएं.उस के बाद तले हुए आलू को अच्छे से मिलाएं. ओर र्सव करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Varsha Bharadva
Varsha Bharadva @Varshakirasoi
पर
जामनगर गुजरात
without onion garlic cooking 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes