लाल मिर्च का भरवां अचार (lal mirch ka bharwa achar recipe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#march2

सर्दियों का मौसम अपने साथ मे तरह तरह की सब्जियां भी लाती हैं जिससे हम अचार बनाते हैं और सालभर तक खाते हैं ।इनमें से एक हैं मोटी लाल मिर्च जिससे भरवां अचार बनाया जाता है ।यह खाने में जितना लाजवाब और स्वादिष्ट होता है उतना ही देखने में मोहक ।

लाल मिर्च का भरवां अचार (lal mirch ka bharwa achar recipe in Hindi)

#march2

सर्दियों का मौसम अपने साथ मे तरह तरह की सब्जियां भी लाती हैं जिससे हम अचार बनाते हैं और सालभर तक खाते हैं ।इनमें से एक हैं मोटी लाल मिर्च जिससे भरवां अचार बनाया जाता है ।यह खाने में जितना लाजवाब और स्वादिष्ट होता है उतना ही देखने में मोहक ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे ।
1/2 किलो
  1. 500 ग्रामलाल मिर्च ।
  2. 1छोटी कटोरी पीला सरसों पाउडर ।
  3. 1 कटोरीभूना दरदरा पीसा धनिया पाउडर ।
  4. 1/2 कटोरीहल्दी पाउडर ।
  5. 1/2 कटोरीभूना जीरा पाउडर ।
  6. 1/2 कटोरीभूना लाल मिर्च पाउडर ।
  7. 1 कटोरीभूना पांच फोरन दरदरा पीसा ।
  8. 1 चम्मच हींग ।
  9. 100 ग्रामअमचूर पाउडर ।
  10. 1 कटोरीसरसों तेल ।
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1 चम्मचअजवाइन मंगरैला ।
  13. 1 चम्मचसौंफ ।

कुकिंग निर्देश

1 घंटे ।
  1. 1

    सबसे पहले लाल मिर्च को पानी से धोकर साफ सूखा कपडे से पोंछ लें और1/2 घंटे के लिए हवा में फैलाकर नमी सुखने दें ।फिर मिर्च को 1/2 - 1/2 टुकड़े कर बीज को निकाकर पीस लें ।

  2. 2

    फिर सभी मसालों और अमचूर पाउडर को बडे बर्तन मे डाल कर मिला लें ।

  3. 3

    फिर तेल और नमक डालकर मसालों को चित्रानुसार मिला लें और मिर्च के पीसे बीज भी डाल दें ।फिर सभी मिर्च मे मसाले भरकर काट लें ।

  4. 4

    फिर तेल में डूबा कर साफ मर्तबान मे रखें और सभी मिर्च पर बचा हुआ तेल डालकर अच्छी तरह से ढक्कन बंद कर 1 सप्ताह के लिए धूप में रखें ।

  5. 5

    1सप्ताह के बाद मिर्च का अचार खाने के लिए तैयार है ।आप अपने पसंदीदा खाने के साथ सर्व करें ।

  6. 6

    टिप्स.....मिर्च के छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर रखने से अचार वर्बाद नही होता है और इस अचार का इस्तेमाल सालभर तक किया जा सकता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes