चिल्ली कोफ्ता करी (Chilli Kofta curry recipe in hindi)

Madhu sultania
Madhu sultania @660066t
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1बड़ा प्याज
  3. 1अदरक का टुकड़ा
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 10-15लहसुन की कलियां
  6. 2शिमला मिर्च
  7. 2-3टमाटर
  8. स्वाद अनुसारलाल मिर्च पाउडर
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  14. 1/2 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  15. आवश्यकतानुसारकाला नमक
  16. 1/2 चम्मचजीरा
  17. 1/2 चम्मचहींग
  18. आवश्यकतानुसारसरसों का तेल
  19. 1 चम्मचचीनी
  20. आवश्यकतानुसारफ्रेश मिलाई
  21. 2 चम्मचमैदा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर का चुरा कर ले नमक लाल मिर्च और मैदा डाल दे और मिक्स कर के बोल बना ले

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करें और बॉल्स को फ्राई करें

  3. 3

    प्याज अदरक और लहसुन को कद्दूकस कर लें और हरी मिर्च को महीन काट ले

  4. 4

    टमाटर को पीसकर के उसका पेस्ट तैयार करें बचे हुए तेल में जीरा हींग डालकर के अदरक लहसुन भूनें प्याज़ हरी मिर्च डालकर भूनें जब भुन जाए तब टमाटर डालें

  5. 5

    और सूखे मसाले डाल दे जब मसाला अच्छे से पक जाए तब मिलाई डाल दे

  6. 6

    एक पैन में थोड़ा सा तेल डालें शिमला मिर्च टमाटर के क्यूब डालकर हल्का फ्राई करें

  7. 7

    मसाला तेल छोड़ने लगे तब हरी मिर्च और टमाटर डालकर थोड़ी देर फ्राई करें और उसमें पानी डालें एक उबाल आने दें फिर पनीर के कोफ्ते डालें अब चीनी डालें और 2 मिनट बाद गैस बंद कर दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu sultania
Madhu sultania @660066t
पर

Similar Recipes