केसर काजू कुल्फी (Kesar kaju kulfi recipe in Hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

#np4
होली रंगों का त्योहार है बच्चें हो या बड़े होली सभी को बहुत पसंद है तो चलिए बनाते है केसर काजू कुल्फी ओर रंग बिरंगे आइस्क्रीम रंग बिरंगे आइस्क्रीम हम फलों के जूस से बनायेंगे ताकि बच्चें भी खुश और उनकी मम्मा भी खुश रंग बिरंगे आइस्क्रीम

केसर काजू कुल्फी (Kesar kaju kulfi recipe in Hindi)

#np4
होली रंगों का त्योहार है बच्चें हो या बड़े होली सभी को बहुत पसंद है तो चलिए बनाते है केसर काजू कुल्फी ओर रंग बिरंगे आइस्क्रीम रंग बिरंगे आइस्क्रीम हम फलों के जूस से बनायेंगे ताकि बच्चें भी खुश और उनकी मम्मा भी खुश रंग बिरंगे आइस्क्रीम

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. केसर काजू कुल्फी के लिए-
  2. 1 लीटरदूध फूल किरिम
  3. 1 कपचीनी
  4. 8-10केसर धागे
  5. 8काजू
  6. आवश्यकतानुसार अमूल पाउडर
  7. रंग बिरंगे आइस्क्रीम के लिए -
  8. 500 ग्रामतरबूज
  9. 500 ग्रामऑरेंज
  10. 1 कपचीनी
  11. 1 छोटी चम्मचकॉर्नफ्लोर
  12. 1 छोटी चम्मचमैदा
  13. 1 चुटकीऑरेंज कलर
  14. 1 चुटकीरेड कलर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम केसर काजू कुल्फी बनाते हैं गैस पे एक पैन चढायें एक लीटर फूल किरिम दूध डालें और उसे इतना उबालें की वो आधा हो जाए अमूल पाउडर भी एक कटोरी में घोल कर मिलायें काजू को मिक्सर में चरन कर लें मतलब काजू का पाउडर नही बनायें दानेदार पीस लें और इसे भी दूध में मिलायें

  2. 2

    अब गाढ़ा दूध को दो भाग में दिभायड करें एक मे केसर डालें जब दूध गाढ़ा कर रहे हो उसी टाइम चीनी भी मिलायें अब हम दूध को ठंडा होने दें तब तक हम रंग बिरंगे आइस्क्रीम की बेस तैयार करेंगे

  3. 3

    सबसे पहले हम तरबूज ओर ऑरेंज से जूस निकालें ऑरेंज का जूस निकालने तो मैं पहले भी बताई हूं तरबूज को छील लें छोटे छोटे पीस काट लें सारे बीज को निकाल लें और मिक्सर में चरन कर लें तरबूज में तो सिर्फ पानी ही रहता है इसलिए तुरंत जूस निकल जायगा इसे छ्लनी में छान लें

  4. 4

    अब गैस पे एक पैन चढायें एक कप पानी डालें तरबूज का जूस भी डाल दें चाय पीने वाली कप से एक कप चीनी डालें तेज आंच में उबलने दें एक कटोरी में कॉर्नफ्लोर ओर मैदा को पानी से घोलकर इसी में मिलायें आइस्क्रीम एसेंस भी दो बूँदडालें एक चुटकीरेड कलर डालें दस मिनट तक इसे उबलने दें

  5. 5

    फिर इसे छ्लनी में छान कर ठंडा होने दें इसी तरह हम ऑरेंज जूस से भी बना लेंगे सेम पोरोसेस रहेगा इस तरह हम दो कटोरी में दो कलर की जूस ले लेंगे और जब ये ठंडा हो जाए तब हम इसे मोल्ड या छोटे छोटे कागज वाली कप में आइस्क्रीम जमाएंगे

  6. 6

    अब हम मोल्ड में फलों के जूस वाला आइस्क्रीम जमाएंगे ओर कप में केसर काजू कुल्फी पहले हम मोल्ड में सारे जूस को भर देगें ओर कप में गाढ़ी दूध आधा भरेंगे जब दो घंटे बाद थोड़ा जब जैम जाए तब हम केसर वाली दूध आधा भरेंगे इस तरह हमें दो फेलेवर में आइस्क्रीम जमेगी

  7. 7

    सारे कप को एल्मुनियम फॉल से कभर करेंगे दो घंटे बाद जब ये जमने लगे तब हम चाकु से हल्का सा कट करके स्टिक लगायें और पूरी रात इसे 8 से 10 घन्टे फिरिजर में छोड़ दें जब इसे निकालना हो तो एक बर्तन में पानी लें मोल्ड को 10 सेकेंड के लिए डुबोयें ओर बड़े आराम से निकाल लें

  8. 8

    इसी तरह जूस वाला मोल्ड भी दस सेकेंड के लिए पानी मे डुबोयें ओर निकाल लें बहुत ही अच्छे और हेल्दी आइस्क्रीम बनकर तैयार होंगे तो आप सब भी इस होली कुछ अलग ट्राय करें

  9. 9

    फलों के रस से जो आइस्क्रीम बनेगी आप यकीन नही करेंगे कि बहुत ज्यादा स्वादिष्ट और बच्चें हो या बड़े सभी को बहुत पसंद आयेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes