मोतीचूर लड्डू(motichoor laddu recipe in hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#TheChefStory
#ATW2
भारतीय संस्कृति में विभिन्न प्रकार के मिठाईयों का महत्वपूर्ण स्थान है। यहां विभिन्न पर्वों और त्योहार पर अनेक प्रकार के विभिन्न सामग्री द्वारा मिठाईयां बनाई जाती हैं उनमें से एक है मोतीचूर लड्डू। भगवान गणेश के प्रिय भोग लड्डू हमारे संस्कृति में इस तरह से रचबस गया है कि पूजा,पर्व त्यौहार, जन्म,मुंडन संस्कार, विवाह और यहां तक कि मृत्यु के वाद श्राद्ध कर्म में भी लड्डू का बांटना आवश्यक होता है। किसी भी खुशी की खबर हो मुंह मीठा करने के लिए लड्डू आवश्यक होता है। वैसे लड्डू हमारे भारतीय संस्कृति के अनुरूप है --अनेकता में एकता की तरह। लड्डू विखर कर भी अपना अस्तित्व मीठी बुंदिया के तौर पर बनाएं रखता है और इकट्ठे हो कर लड्डू की तरह बंध जाता है।आज मैं घर पर बहुत ही आसानी से लड्डू बनाने की विधि शेयर कर रहीं हूं जो पूजा में भोग अर्पित करने के लिए पवित्र और हाइजीनिक होने के साथ स्वादिष्ट भी होता है। आज़ मैं गणपति बप्पा के भोग के लिए बड़े आकार के लड्डू बांध रही हूं जिसे हमारे घर में तैयार कर पारम्परिक तौर पर भोग लगाकर प्रसाद स्वरूप खाया जाता है।

मोतीचूर लड्डू(motichoor laddu recipe in hindi)

#TheChefStory
#ATW2
भारतीय संस्कृति में विभिन्न प्रकार के मिठाईयों का महत्वपूर्ण स्थान है। यहां विभिन्न पर्वों और त्योहार पर अनेक प्रकार के विभिन्न सामग्री द्वारा मिठाईयां बनाई जाती हैं उनमें से एक है मोतीचूर लड्डू। भगवान गणेश के प्रिय भोग लड्डू हमारे संस्कृति में इस तरह से रचबस गया है कि पूजा,पर्व त्यौहार, जन्म,मुंडन संस्कार, विवाह और यहां तक कि मृत्यु के वाद श्राद्ध कर्म में भी लड्डू का बांटना आवश्यक होता है। किसी भी खुशी की खबर हो मुंह मीठा करने के लिए लड्डू आवश्यक होता है। वैसे लड्डू हमारे भारतीय संस्कृति के अनुरूप है --अनेकता में एकता की तरह। लड्डू विखर कर भी अपना अस्तित्व मीठी बुंदिया के तौर पर बनाएं रखता है और इकट्ठे हो कर लड्डू की तरह बंध जाता है।आज मैं घर पर बहुत ही आसानी से लड्डू बनाने की विधि शेयर कर रहीं हूं जो पूजा में भोग अर्पित करने के लिए पवित्र और हाइजीनिक होने के साथ स्वादिष्ट भी होता है। आज़ मैं गणपति बप्पा के भोग के लिए बड़े आकार के लड्डू बांध रही हूं जिसे हमारे घर में तैयार कर पारम्परिक तौर पर भोग लगाकर प्रसाद स्वरूप खाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट।
2 लड्डू ।
  1. 1 कटोरीबेंसन।
  2. 1 कटोरीचीनी।
  3. आवश्यकता अनुसार पीला, लाल और हरा खानें वाला रंग
  4. 1 टी स्पूनखरबूजे का बीज।
  5. 1हैंडफुल किशमिश और काजू के टुकड़े
  6. 3-4 इलायची के दाने।
  7. 1/4 छोटी चम्मचगुलाब जल या केवड़ा जल।
  8. 1पत्ता चांदी का वर्क
  9. आवश्यकता अनुसार घी बूंदी तलने के लिए।

कुकिंग निर्देश

30 मिनट।
  1. 1

    लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले बड़े बाउल में बेंसन निकाल कर आवश्यकतानुसार पानी डालकर पतला घोल तैयार कर रेस्ट के लिए रखें। फिर बेंसन के घोल में से 2 छोटी कटोरी में थोड़ा थोड़ा घोल निकाल कर रंग मिलाएं।

  2. 2

    फिर गैस आंन कर कड़ाही में घी गर्म करें और चित्रानुसार सारे बूंदी तलकर निकाल लें।

  3. 3

    फिर एक पतीले में चीनी डालकर 1/2 कटोरी पानी डालकर चिपचिपा चाशनी तैयार कर लें और गुलाब जल डालकर मिलाएं और गैस बंद कर गर्म चाशनी में तैयार बूंदी को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं फिर 1/2 घंटे तक रखें ताकि बूंदी चाशनी सोखकर फुल जाएं। फिर बूंदी को हाथ मसलकर या मिक्सी में डालकर 1बार टर्न करके दरदरा पीस लें फिर कटे हुए मेवे, इलायची के दाने और खरबूजे के बीजों को डालकर मिलाएं और हाथ में जितना बूंदी आ सके भरकर लड्डू बांध लें।

  4. 4

    फिर तैयार लड्डू पर चांदी का वर्क चिपका कर भगवान को भोग अर्पित करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesMotichoor Laddu (Motichoor Laddu Recipe)