स्ट्रॉबेरी पैनकेक(Strawberry pancake recipe in hindi)

Dietician saloni
Dietician saloni @Dietician_saloni

#GA4 #week2
बहुत आसान और बच्चों की पसंदीदा रेसिपी है।न्यूट्रिसन भी बहुत मिलते है।

स्ट्रॉबेरी पैनकेक(Strawberry pancake recipe in hindi)

#GA4 #week2
बहुत आसान और बच्चों की पसंदीदा रेसिपी है।न्यूट्रिसन भी बहुत मिलते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 कपचीनी
  3. 1 कपस्ट्रॉबेरी
  4. 1 चुटकीसोडा
  5. 2 कपदूध
  6. आवश्यकतानुसारघी जरूरत के हिसाब से
  7. आवश्यकतानुसारसजावट के लिए क्रीम और स्ट्रॉबेरी
  8. स्वादानुसारवनीला एसेन्स

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में मैदा,चीनी, वनीला एसेंस और एक कप दूध ले और उससे बीटर की सहायता से अच्छे से मिलाएं । फिर वापस से दूसरा कप दूध ले और जरूरत के हिसाब से धीरे-धीरे हिलाते हिलाते मिलाते जाए । अगर कंसिस्टेंसी अपने हिसाब से हो गई है और दूध बच जाता है तो उसे साइड पर रख दे। अब इस मिश्रण में एक चुटकी सोडा डालें और उसे एक ही दिशा में अच्छे से हिलाए।

  2. 2

    स्ट्रॉबेरी को बड़ा बड़ा सा काट ले एक स्ट्रौबरी से चार हिस्से कर सकते हैं और उसे बनाते वक्त पैन केक के बैटर में डालें और हिलाके मिक्स कर ले।

  3. 3

    पैन केक के बैटर को तवी में फैलाएं और उससे धीमी आंच पर पकने दें। दो मिनट के बाद उस पर थोड़ा सा घी लगाए और वापस से उसे हल्का गोल्डन होने तक पकने दें।

  4. 4

    अब पैन केक को पलटा दीजिए और हल्का गोल्डन होने तक उसे धीमी आंच पर पकाएं।

  5. 5

    लीजिये, मजेदार पैन केक बनकर तैयार हो गए हैं, अब एक पैन केक के बीच में व्हिप क्रीम को लगाए उसके ऊपर दूसरा पैनकेक रख कर के रख ले इसी तरह से एक दूसरे पर रखकर क्रीम और स्ट्रॉबेरी से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dietician saloni
Dietician saloni @Dietician_saloni
पर

Similar Recipes