कस्तूरी मैगी मेट समोसा

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#Np4
दोस्तों होली का त्यौहार हो और घर पर कोई पकवान न बने ऐसा तो हो ही नहीं सकता। और होली पर समोसा तो सभी के घर पर बनता हैं। मैंने भी समोसा बनाया हैं। थोड़ा अलग स्वाद और अलग तरीके से , आज मैंने कस्तूरी मैगी मेट समोसा बनाया हैं।आप सबको बहुत पसंद आएगा।

कस्तूरी मैगी मेट समोसा

#Np4
दोस्तों होली का त्यौहार हो और घर पर कोई पकवान न बने ऐसा तो हो ही नहीं सकता। और होली पर समोसा तो सभी के घर पर बनता हैं। मैंने भी समोसा बनाया हैं। थोड़ा अलग स्वाद और अलग तरीके से , आज मैंने कस्तूरी मैगी मेट समोसा बनाया हैं।आप सबको बहुत पसंद आएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
३लोगों के लिए
  1. स्टफिंग की सामग्री:-
  2. 1पैकेट मैगी (12रू वाली) (उबलें हुए)
  3. 1 छोटाप्याज (बारीक कटे)
  4. 1 छोटाउबला हुआ आलू (बारीक कटे)
  5. 1/2 छोटाटमाटर (बारीक कटे)
  6. 1/2हरी मिर्च
  7. 1पैकेट मैगी मसाला।
  8. डो की सामग्री:-
  9. डेढ़ कप मैदा
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 1/2 चम्मचकस्तूरी मेथी
  13. पानी डो तैयार करने के लिए

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम उबालें हुए मैगी में सारी सामग्री को डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे। स्टफिंग तैयार हैं। अब हम थाली में मैदा नापकर लेंगे, और सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे, फिर हिसाब से पानी मिलाकर थोड़ा कड़क डो तैयार करेंगे। हमारा डो और स्टफिंग तैयार हैं।

  2. 2

    अब छोटी-छोटी लोइयां बनाकर चकलें पर बेलेंगे।बेलने के बाद रेक्टेंगल आकार में कट करेंगे। और इसे दो भाग में कट करेंगे।कट करने के बाद एक भाग को रखकर बीच में हल्का सा पानी लगाकर दूसरे भाग को रखकर स्टफिंग भरकर एक भाग को झोड़कर दूसरे भाग को रखकर फोल्ड करेंगे और इसे मेट आकार में डिजाइन बनाएंगे।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गरम करके कम गैस पर फ्राई करेंगे। हमारा समोसा तलकर तैयार हैं।

  4. 4

    लीजिए हमारा चटपटा व स्वादिष्ट कस्तूरी मैगी मेट समोसा बनकर तैयार हैं। आप भी अपने घर पर जरूर बनाएं। बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं।और समोसे को साॅस के साथ खाने का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes