करंजी गुजिया (karanji gujiya recipe in Hindi)

alpnavarshney0@gmail.com
alpnavarshney0@gmail.com @cook_17969823
Etah
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
सात से आठ व्यक्
  1. 2 कपमैदा
  2. आवश्यकताअनुसारपानी
  3. 1 कपघी
  4. 1.1/2 कप बुरा
  5. 1 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  6. 1 कपखोया
  7. आवश्यकताअनुसारकाजू बादाम महीन कटे हुए
  8. आवश्यकताअनुसारघी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    पहले मैदा में घी डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले और मैदा में थोड़ा थोड़ा पानी डालकर टाइटआटा गूंथ लें इसे चिकना कर लें और थोड़ी देर के लिए मैदा को ढककर रख दें।

  2. 2

    फिर एक कढ़ाई गर्म करें और उसमें खोया डालकर लगाता चलाते रहें वह ब्राउन कलर होने पर भूने और फिर इसे निकाल कर ठंडा कर लें।

  3. 3

    फिर खोया में बुरा किशमिश काजू वहीं काटकर मिक्स कर लें इन सब चीजों को मिक्स होने के साथ गुजिया बनने के लिए तैयार हो जाता है।

  4. 4

    फिर मैदा को मसाला कर ठीक कर लें और छोटी-छोटी लोई तोड़ने फिर एक लोई उठाएं और चकली पर रखें पतली पूढ़ी की तरह बेल लें फिर पूरी को सांचे में रख लें फिर उस पर थोड़ा सा पानी लगा कर बीच में भरा मन भरे कॉल साक्षी से हल्का दबाकर कटिंग करें और निकालें और गुजिया को एक प्लेट में रखते जाएं और ऊपर से हल्का सा कपड़ा ढक दें ताकि सूखे ना।

  5. 5

    फिर एक कढ़ाई में घी गरम करें और उसमें एक-एक करके गुजिया डालते जाएं और 4-5 गुजिया डालने पर ब्राउन कलर की शेक लें उलट पलट कर फिर एक प्लेट में निकाल ले।

  6. 6

    लो जी तैयार है हमारी करंजी गुजिया होली के त्यौहार पर बनाई जाती हैं और यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होती हैं।

  7. 7

    आप चाहे तो इसमें खोया के संग सूजी भी मिला सकते हैं और ध्यान रहे किनारे पर पानी लगा कर ही दवाएं अन्यथा फट सकतीहैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
alpnavarshney0@gmail.com
पर
Etah

Similar Recipes