करंजी

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

#March3

आज मैने होली में बनाएं जाने वाली एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश बनाई है। इसको गुजिया / करंजी भी बोलते है। इसको बनाना बहुत ही आसान है और जल्दी से बन जाता है। इस में सूजी, मावा और कुछ ड्राई फ्रूट्स की फीलिंग की जाता जाति है। इसको बना कर काफी दिनो तक स्टोर भी कर सकते है।आप भी इस होली के अवसर पर इस करंजी को जरूर बना कर खाए।

करंजी

#March3

आज मैने होली में बनाएं जाने वाली एक बहुत ही स्वादिष्ट डिश बनाई है। इसको गुजिया / करंजी भी बोलते है। इसको बनाना बहुत ही आसान है और जल्दी से बन जाता है। इस में सूजी, मावा और कुछ ड्राई फ्रूट्स की फीलिंग की जाता जाति है। इसको बना कर काफी दिनो तक स्टोर भी कर सकते है।आप भी इस होली के अवसर पर इस करंजी को जरूर बना कर खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१५ मिनट
४ लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 कपमावा
  3. 1/2 कपसूजी
  4. 1 कपपीसी हुई चीनी
  5. 5-6 चम्मचघी
  6. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 4-5 चम्मचकटे हुई बादाम, काजू और किसमिस
  8. 5-6 चम्मचनारियल पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  10. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

१०-१५ मिनट
  1. 1

    करंजी को बनाने के लिए सबसे पहले हम मैदा का डू तैयार कर रख देंगे। एक बाउल में मैदा डाल कर इस में २-३ चम्मच घी और नमक को डाल कर अच्छे से मिक्स कर दे।इस में मोयन अच्छे से होना चाहिए। मैदे को मुट्ठी में लेकर देखे इसकी मुट्ठी बननी चाहिए।

  2. 2

    अब थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए इसका एक सॉफ्ट आता गूंथ लें। अब इसको किसी प्लेट से ढक कर रख देंगे।अब इसकी स्टफिंग तैयार करेंगे।सभी ड्राई फ्रूट्स को छोटे टुकड़े में काट कर रख ले।

  3. 3

    एक पैन में घी डाल कर गर्म होने दे।फिर इस में सूजी को डाल कर धीमी आंच पर इसको हल्का ब्राउन होने तक भूने। जब सूजी भून जाए तब इसको कैसी प्लेट में निकाल कर रख दे।

  4. 4

    अब उसी पैन में बाकी बची हुई घी को डाल गर्म होने दे फिर इस में कटी हुई ड्राई फ्रूट्स को डाल कर २-३ मिनट तक भून लेंगे।अब इसको भी किसी प्लेट में निकाल दे। अब मावा को फोड़ कर इसी पैन में हल्का ब्राउन होने तक भूनेंगे।

  5. 5

    अब भुने हुए मावा को भी प्लेट में निकाल कर रख दे। अब सभी सामग्री को एक बाउल में डाल कर अच्छे से मिक्स कर दे । अब इस में चीनी, इलाइची पाउडर और नारियल पाउडर को भी डाल कर सभी को मिक्स कर दे। करंजी की स्टफिंग तैयार है।

  6. 6

    अब मैदे को एक बार अच्छे से मिक्स कर इसकी पूरी के बराबर लोई बना कर रख ले। अब एक लोई को बेल ले फिर इस १ चम्मच स्टफिंग को डाल कर किनारे पर पानी लगा दे फिर इसको फोल्ड कर इसको सांचे में डाल कर कट कर देंगे। इसको आप हंथो से भी बना सकते है।

  7. 7

    सभी मैदे से ऐसे ही करंजी बना कर रख ले। अब एक कड़ाही में तेल डाल कर गर्म होने दे । अब करंजी को तेल में डाल कर इसको मीडियम फ्लेम पर हल्का ब्राउन होने तक फ्राई कर लेंगे।जब सभी करंजी फ्राई हो जाए तब अब इसको ठंडा होने दे।

  8. 8

    अब आप इस करंजी को किसी एयर टाइट कंटेनर में डाल कर स्टोर कर सकते है। इसको आप होली के शुभ अवसर पर बना कर जरूर खाएं।ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। आप इसको कभी भी बना कर खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes