एग्लेस सूजी/ रवा कड़ाई केक (Eggless Sooji /Rawa kadai Cake recipe in hindi)

RJ Reshma
RJ Reshma @RjChefs

#March3
ये सूजी केक बहुत ही स्वादीश्ट बनता है और ये उन्के लिये है जो बिना अंडे का टएसटी केक बनाना चाहते हैं ।कोई भी इस केक को खयेगा तो दोबारा खाना चाहेगा।
#March3

एग्लेस सूजी/ रवा कड़ाई केक (Eggless Sooji /Rawa kadai Cake recipe in hindi)

#March3
ये सूजी केक बहुत ही स्वादीश्ट बनता है और ये उन्के लिये है जो बिना अंडे का टएसटी केक बनाना चाहते हैं ।कोई भी इस केक को खयेगा तो दोबारा खाना चाहेगा।
#March3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 10 मिनट
5 लोग
  1. 2 कपसूजी
  2. 1-2 कपचीनी, गुड़ या शहद(मर्जी आपकी)
  3. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1और 1/2 चम्मच मीटा सोडा या 1 चम्मच वनीला एस्सेन्स
  5. 2 चम्मचदालचीनी पाउडर
  6. 3/4 कपनरियल /ओलिव तेल या फीर घी/ बटर
  7. 1 कपदही
  8. 1मऊट्टी अखरोट, किशमिश, पिस्ता, बादाम, अन्जीर, काजू

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 10 मिनट
  1. 1

    सभी सूखी सामग्री को एक बड़े बाउल में डालकर मिक्स कर लें ।

  2. 2

    दूसरे बाउल में दही और घी / तेल को बेलन्ड़ का लें । इस्के बाद इसे सूखी सामग्री डालकर मिला लें ।8

  3. 3

    एक बैटर तेयार कर ले, अगर जरुरत हो तो ही थोड़ा पानी डाल सकते हो।

  4. 4

    अभी अच्छी सी अलुमिनिय्म या स्टील की बेकिंग डिश में तेल या बटर लगाकर इस केक बैटर को उस्मे डालें, उपर से आप काजू, किशमिश, बादाम, अखरोट और पिस्ता से इसे भरें ।

  5. 5

    अभी इस बेकिंग डिश को कड़ाई के अन्दर एक गोल आकर के स्टैंड में रखें, कड़ाई में पानी डालें और थोदा नमक भी डालें ताकी ये केक अच्छे से बने। बीच मे देख्ते रहें ।

  6. 6

    करीब से करीब 1 घन्टे में आपका सूजी कड़ाई केक त्यार होगा ।

  7. 7

    अभी इस केक को आप कट करके आप ट्रे में परोसें और इस स्वादीश्ट केक का आनद लें ।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RJ Reshma
RJ Reshma @RjChefs
पर

कमैंट्स

Similar Recipes