मालपुआ(malpua recipe in hindi)

Juli Dave
Juli Dave @julibendave

#np4

मालपुआ वैसे तो एक राजस्थानी डिश है लेकिन अब इसका चलन पूरे
भारत में है। विदेश से जो लौंग यहाँ घूमने आते है उन्हें भी मालपुआ पसंद
आता है और बड़े ही स्वाद से वो इसका सेवन करते है।
मालपुए का स्वाद बहुत ही लजीज होता है। इसे आप आसानी से खीर या
चटनी के साथ खा सकते है। कुछ लोगो को यह मीठे के साथ पसंद होता है
तो कुछ को नमकीन के साथ लेकिन जो भी हो यह पसंद सबको आता है।
मालपुए की सबसे खास विशेषता यह है की एक तो यह झट से तैयार हो
जाता है दूसरा आप इसे अपनी मर्ज़ी और स्वाद के अनुसार किसी भी चीज़
के साथ खा सकते है।
मालपुआ बनाते हुए आप अपनी सामग्री की मात्रा पर थोड़ा ध्यान दे। अगर
अपने किसी भी एक सामग्री का इस्तेमाल कम या ज्यादा किया तो आपके
मालपुए के ख़राब होने का खतरा बना रहेगा जिससे आपकी डिश बिलकुल
भी अच्छी और स्वादिष्ट नहीं बनेगी।

मालपुआ(malpua recipe in hindi)

#np4

मालपुआ वैसे तो एक राजस्थानी डिश है लेकिन अब इसका चलन पूरे
भारत में है। विदेश से जो लौंग यहाँ घूमने आते है उन्हें भी मालपुआ पसंद
आता है और बड़े ही स्वाद से वो इसका सेवन करते है।
मालपुए का स्वाद बहुत ही लजीज होता है। इसे आप आसानी से खीर या
चटनी के साथ खा सकते है। कुछ लोगो को यह मीठे के साथ पसंद होता है
तो कुछ को नमकीन के साथ लेकिन जो भी हो यह पसंद सबको आता है।
मालपुए की सबसे खास विशेषता यह है की एक तो यह झट से तैयार हो
जाता है दूसरा आप इसे अपनी मर्ज़ी और स्वाद के अनुसार किसी भी चीज़
के साथ खा सकते है।
मालपुआ बनाते हुए आप अपनी सामग्री की मात्रा पर थोड़ा ध्यान दे। अगर
अपने किसी भी एक सामग्री का इस्तेमाल कम या ज्यादा किया तो आपके
मालपुए के ख़राब होने का खतरा बना रहेगा जिससे आपकी डिश बिलकुल
भी अच्छी और स्वादिष्ट नहीं बनेगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 125ग्राम गेहूं का आटा
  2. 50ग्राम दूध
  3. 50ग्राम चीनी
  4. 2 टी स्पूनदेशी घी
  5. 2 टीस्पूनडॉयफ्रुटकी कतरन
  6. घी तलने के लिए
  7. परोसने के लिए
  8. चाशनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में चीनी और दूध ले उन्हें
    तब तक चलाए जब तक चीनी दूध में अच्छे से घुल ना जाए।

  2. 2

    अब इस घोल में आटा डाले और घोल को चलाते रहे। ध्यान रखे की इसमें
    गुठलिया ना पड़े। घोल को लगातार फेटते रहे। ऐसा करने से आपका घोल
    अच्छा बनाएगा। इसे तब तक फेटे जब तक आपका घोल चिकना ना हो जाए।

  3. 3

    अब एक कढाई ले उसमे घी डालकर गरम करे। अब स्पून की मदद से बने
    हुए घोल को कढ़ाई में डालकर फैलाये और फिर कलछी से उसको तले।
    सारे मिश्रण से इसी तरह मालपुए बनाले और उन्हें प्लेट में निकालकर रख ले।
    आपके स्वादिष्ट और लाजवाब मालपुए तैयार है।

  4. 4

    गर्मागर्म मालपुए को चास्नीमे डुबो के चाशनी के साथ परोसे या रबड़ी,खीर या
    कोई चटनी क साथ बी परोस सकते है।
    जब आप मालपुए की चाशनी बनाये तो उसको ऊँगली की मदद से दो से तीन बार
    चेक जरूर कर ले। अगर आपकी चाशनी ज्यादा पतली या ज्यादा गाढ़ी हो गई तो
    आपकी बाकि की सारी मेहनत ख़राब हो जाएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Juli Dave
Juli Dave @julibendave
पर

कमैंट्स

Similar Recipes