बनाना मालपुआ(Banana MaalPuda Recipe In Hindi)

Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
Odisha

#GA4
#Week2
मालपुआ तो वैसे ही बहुत स्वादिष्ट होता है, लेकिन अगर इसमें केला डालकर बनाया जाए तो इसका स्वाद और पौष्टिकता दोनों ही दुगुने हो जाते हैं। त्योहारों पर बनने वाली यह एक बहुत ही विशेष और स्वादिष्ट रेसिपी है। बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और स्वाद के तो क्या कहने 💝😋

बनाना मालपुआ(Banana MaalPuda Recipe In Hindi)

#GA4
#Week2
मालपुआ तो वैसे ही बहुत स्वादिष्ट होता है, लेकिन अगर इसमें केला डालकर बनाया जाए तो इसका स्वाद और पौष्टिकता दोनों ही दुगुने हो जाते हैं। त्योहारों पर बनने वाली यह एक बहुत ही विशेष और स्वादिष्ट रेसिपी है। बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और स्वाद के तो क्या कहने 💝😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35मि
8 पीस
  1. 1/2 कपमैदा
  2. 1/2 कपगेहूं का आटा
  3. 1/2 चम्मच कद्दूकस किया हुआ नारियल
  4. 2अच्छी तरह पके हुए केले
  5. 1/4 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  6. 1 चुटकीनमक
  7. 1 टीस्पूनमोटी सौंफ
  8. 1/2 टीस्पूनकुटी काली मिर्च (ऐच्छिक)
  9. 1.5 कपदूध
  10. आवश्यकतानुसार तलने के लिए देशी घी
  11. 1 टेबल स्पूनकटे हुए मेवे
  12. चाशनी की सामग्री
  13. 1 कपचीनी
  14. 1/2 कपपानी
  15. 3-4हरी इलायची
  16. कुछकेसर के धागे

कुकिंग निर्देश

35मि
  1. 1

    सारी सामग्री एकत्र कर लें और आटा,मैदा,बेकिंग पाउडर और नमक इन सब को मिलाकर एक साथ छान लें।

  2. 2

    केले को फोक की मदद से अच्छी तरह मैश कर लें।

  3. 3

    हम मसले हुए केले,कद्दूकस किया हुआ नारियल,और सौंफ आटे के मिश्रण में डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

  4. 4

    अब इसमें थोड़ा थोड़ा दूध डालते हुए अच्छी तरह मिलाते जाएं।

  5. 5

    ऐसा मिश्रण तैयार करें जोकि ना तो बहुत गाढ़ा हो और ना ही बहुत पतला । अब इस मिश्रण को ढककर 2 घंटे के लिए रख दें।

  6. 6

    चाशनी बनाने के लिए एक पैन में चीनी और पानी डालें। चीनी घुल जाने पर इलायची और केसर के धागे डालें और चाशनी को एक तार का होने तक पका लें।

  7. 7

    मालपुए बनाने के लिए पैन में घी गर्म करें और एक चमचे से बैटर को धीरे से डालें। बैटर खुद ही गोल आकार ले लेगा।

  8. 8

    मालपुए पर ऊपर से गर्म घी डालते रहे इससे मालपुआ जालीदार बनता है। इसके बाद पलट कर दूसरी तरफ से भी सेंक लें।

  9. 9

    मालपुए को गर्म चाशनी में डालें और 1 मिनट के बाद निकाल कर बाहर रख दें।

  10. 10

    इसी प्रकार सारे मालपुए तैयार कर लें। ऊपर से इलायची पाउडर और कटी हुई मेवा डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sangita Agrawal
Sangita Agrawal @cook_24418327
पर
Odisha
मुझे लगता है कि खाना बनाना और खाना, खाना दोनों ही एक कला है क्योंकि अगर खाना प्यार से ना बनाया जाये तो खाने में स्वाद नहीं आता और अगर प्यार से बनाया हुआ खाना प्यार से खाया ना जाये तो दिल बेस्वाद हो जाता है। शायद इसीलिए कहा गया है कि किसी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है।
और पढ़ें

Similar Recipes