चना दाल प्याज़ पकोड़े(chana daal pyaz pakode recipe in hindi)

Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971

चना दाल प्याज़ पकोड़े(chana daal pyaz pakode recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामचना दाल
  2. 2प्याज़
  3. स्वाद अनुसारअदरक हरीमिर्च का पेस्ट
  4. 1कड़छी बेसन
  5. 1कड़छी चावल का आटा
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  8. 1/4 चम्मचहींग
  9. 1 चम्मचचाट मसाला
  10. आवश्यकतानुसारतलने के लिये तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चने की दाल को रात भर भिगो दें और फिर मिक्सी जार में पीस लें. दाल को थोड़ा मोटा ही पीसना है ज्यादा बारीक नहीं करना है |

  2. 2

    अब दाल में प्याज, नमक, चावल का आटा बेसन, हरी मिर्च,लाल मिर्च, हींग डालकर मिक्स कर लें. अब कढ़ाई में तेल डालकर इसे पकौड़े की शेप देकर तल लें. पकोड़ों को तल कर निकाल लें. फिर से दोबारा तेल में डाल कर तल लें. जिससे पकौड़ेक्रिस्पी बनते हैं |

  3. 3

    चने की दाल प्याज़ के पकौड़े तैयार है. इसे खट्टी चटनी, मीठी चटनी और चाय के साथ सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971
पर

Similar Recipes