ढोकला(dhokla recipe in hindi)

Renu Panjaban
Renu Panjaban @cook_29592788
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
6 to 8 सर्विंग
  1. 1 कपबेसन
  2. 2 चम्मचसूजी
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. 6 चम्मचशक्कर
  5. 2-3 चम्मचनींबू का रस
  6. 4हरी मिर्च लंबी कटी हुयी4 चम्मच तेल
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1पैकेट ईनो
  9. 1 चम्मचसफेद तील
  10. 1 चम्मचराई
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक बडे बाउल में बेसन, सूजी, 1/2 चम्मच नमक, 2 चम्मच शक्कर, 1 चम्मच तेल डालके अच्छे से मिक्स करेंगे।

  2. 2

    अब इसमे थोडा़ थोडा़ करके पानी मिलायेंगे।और चम्मच से हिलाते हुए मिक्स करते जायेंगे। एक भी गुठलियॉं ना रहने पाए। इतना चिकना और ढोकले जैसा गाढा घोल तैयार करेंगे। इसे ढककर 20 मिनट साइड पर रखेंगे।

  3. 3

    अब हम एक कढा़ही में 2 से 3 गिलास पानी गरम करने रखेंगे। पानी गरम होने पर उसमे एक स्टेन्ड रखेंगे। अब 20 मिनट बाद हम घोल में 2 चम्मच ईनोमिलायेंगे।इस ईनोपर 2 चम्मच पानी डालके ईनोको एक्टीव करेंगे। चम्मच से अच्छी तरह फेटके घोल को फ्लफी बनालेंगे।

  4. 4

    1 चम्मच तेल से ग्रीस की हूई थाली में सारा घोल फैला लेंगे। इस थाली को गरम पानी के स्टेन्ड पर रखेंगे। ढककर इसे 20 मिनट स्टीम होने देंगे। 20मिनट बाद ढक्कन खोल के एकबार चाकू ढोकले में डालके देखे,अगर चाकू साफ बाहर आए तो ढोकले तैयार हो गए । अब इसे बाहर निकाल के ठंडा होने दे।

  5. 5

    अब ढोकले पर डालने के लिए छौंक तैयार करेंगें। एक छोटे बरतन में 3 से 4 चम्मच तेल गरम करे। उसमें करीपत्ता, राई,तील और लंबी कटी हरी मिर्च डाले। छौंक तैयार होने पर उसमें 4 चम्मच शक्कर और हलका सा नमक डाले। अब आधा गिलास पानी डाले। एक उबाल आने पर गेस ओफ करे। इसे ढोकले पर डाले। अब चाकू से मनचाहे आकार में काटे। प्लेट में रखे और कटी धनियॉं से सजाए ।

  6. 6

    हरी चटनी या तोसॉस के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu Panjaban
Renu Panjaban @cook_29592788
पर

कमैंट्स

Similar Recipes