खम्मन ढोकला (सैंडविच) (Khammam Dhokla Sandwich in Hindi)

Dr Kavita Kasliwal
Dr Kavita Kasliwal @kavitakasliwal
Hyderabad

#goldenapron3 #week9 #steam यह गुजराती रेसिपी है - थोड़ी खट्टी, थोड़ी मीठी। अगर बीच में चटनी नहीं लगानी हो तो सारे ही घोल को एकसाथ ग्रीस किए बर्तन में पलट दें।

खम्मन ढोकला (सैंडविच) (Khammam Dhokla Sandwich in Hindi)

#goldenapron3 #week9 #steam यह गुजराती रेसिपी है - थोड़ी खट्टी, थोड़ी मीठी। अगर बीच में चटनी नहीं लगानी हो तो सारे ही घोल को एकसाथ ग्रीस किए बर्तन में पलट दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45-50 मिनट
3 लोग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  3. 1/4 टी स्पूनहींग
  4. 1 टेबलस्पूनतेल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 टेबलस्पूनशक्कर
  7. 1नींबू का रस
  8. 1/2 कप से कुछ कम पानी
  9. 1 टेबल स्पूनईनो फ्रूट नमक
  10. बघार के लिए
  11. 1 टेबल स्पूनतेल
  12. 1 टेबल स्पूनराई
  13. 1 टी स्पूनसफेद तिल
  14. चुटकीभर हींग
  15. 2-3हरी मिर्च पतली लंबी कटी हुई
  16. 1नींबू का रस
  17. 1 टेबल स्पूनशक्कर
  18. आवश्यकतानुसार धनिए की बारीक कटी पत्तियां
  19. आवश्यकतानुसार धनिए की चटनी और इमली की खट्टी मीठी चटनी

कुकिंग निर्देश

45-50 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री एकत्रित कर ले। बेसन में हल्दी, नमक, हींग, शक्कर, नमक, नींबू का रस और तेल डाले।

  2. 2

    पानी डालकर बेसन घोल कर फेंट लेे।घोल चख ले, खट्टा मीठा होना चाहिए। घोल की कंसिस्टेंसी चित्र में देखे। घोल को 10-15 मिनट ढक कर रख दे।

  3. 3

    स्टीम करने के लिए पानी गरम होने रख दे। जिस बर्तन में खम्मन स्टीम करना है उसको भी अच्छी तरह से ग्रीस कर ले। बेसन में ईनो डालकर 1 टी स्पून पानी उसपर डालकर अच्छी तरह से बेसन में मिला दे। बेसन का रंग बदल जाना चाहिए।

  4. 4

    स्टीमर में पानी का उबाल आने पर ग्रीस किए बर्तन में थोड़ा सा घोल डालकर 3-4 मिनट स्टीम करने के लिए ढक्कन लगा दे। फिर बर्तन में एक परत मीठी चटनी की लगा कर 2 मिनट स्टीम करे। फिर हरी चटनी लगा कर 2 मिनट स्टीम करे।

  5. 5

    बाकी बचे बेसन के घोल को भी अब स्टीम करने के लिए रख दे। स्टीमर में रखने से पहले बर्तन को थपथपा लेे ताकि सब और से समान हो जाए। 15 मिनट स्टीम करके चाकू पर तेल लगाकर चेक कर ले। चाकू साफ निकाल आए तो खम्मन निकालने के लिए तैयार है।

  6. 6

    स्टीमर से निकालकर खम्मन ठंडा होने दे और बघार तैयार करे। तेल गरामकर उसमे राई डाले। पक जाने पर हरी मिर्च (साबुत और कटी हुई) और कड़ी पत्ते डाले। फिर मिर्च फ्राई हो जाने पर सफेद तिल डाले और वो भी भुन जाने पर कटोरी में अलग निकाल लेे (बाद में खम्मन पर लगाएंगे।) अब तेल में हींग डालकर 1 गिलास पानी डाल दें। पानी में नमक, शक्कर और नींबू रस डालकर एक उबाल लें। पानी चख लेे। इसको खट्टा मीठा होना चाहिए।

  7. 7

    खम्मन के ठंडा हो जाने पर बर्तन के चारो ओर चाकू घुमाकर उसको बर्तन से अलग करे और बड़ी थाली बर्तन पर उल्टी ढककर पलट लेे । खम्मन पर बघार का पानी गुनगुना रहने पर धीरे धीरे सब और ऊपर नीचे डाले। फिर इच्छानुसार आकार में कट लगा ले। फिर बघार का पानी उन कट लगे स्थानों पर और डाले। अलग निकले हुए राई, हरी मिर्च को भी खम्मन पर फैला दे। बारीक कटी धनिया पत्ती से सजाकर परोसें।

  8. 8

    खम्मन परोसने के लिए तैयार है । इसको प्लेन भी खाया जा सकता है क्योंकि अंदर दोनों चटनी लगी हुई है। इसके साथ धनिए की चटनी व इमली की खट्टी मीठी चटनी भी सर्व की जा सकती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dr Kavita Kasliwal
Dr Kavita Kasliwal @kavitakasliwal
पर
Hyderabad
मै मूल रूप से राजस्थान से हूं और मुझे पढ़ने और पढ़ाने का शौक है। यही कारण है कि MA, MPhil, Aacharya, PhD करने के बाद भी अभी जैन दर्शन में शास्त्री कर रही हूं। पर जब भी खाना बनाती हूं तो वो भी पूरे दिल और दिमाग से बनाती हूं। जैन भजन या प्रवचन चलाकर मै कुकिंग करना पसंद करती हूं। मै जैन डाइट का पालन करती हूं , इसलिए जैन रेसीपी ही बनाती हूं। मैं सभी मसाले, आटा, बेसन भी घर पर ही स्वयं बनाती हूं। ये सभी चीजे क्योंकि ताजा ही होते हैं इसलिए मेरा जैन फूड मेरे परिवार, दोस्तो को बहुत पसंद आता है। मेरे अपार्टमेंट में मेरे हाथ की बनाई मिठाईयां बहुत प्रसिद्ध है। लोग उनका मुझे ऑर्डर भी देते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहा तो उन लोगो को जरूर बना कर देती हूं। मै बहुत सारे कुकिंग शो सालो से देखती आ रही हूं पर रेसीपी अपने तरीके से अपने परिवार के हिसाब से बनाती हूं और अब वही लिख देती हूं। मेरा पूरा प्रयास रहता है कि जो भी रेसीपी लिखूं तो वो अपने आप में पूर्ण हो और उसको देखकर बनाने वाले को, बनाने में आसानी हो। रेसिपी लिखते ज्यादा समय नहीं हुआ है। मार्च 2020 से cookpad की सदस्या बनने के बाद से ही हिन्दी में रेसीपी लिखना शुरू किया है।
और पढ़ें

Similar Recipes