लौकी का कोफ्ता (Lauki ka kofta recipe in hindi)

Juhi Gond
Juhi Gond @cook_22950827

मेरी मम्मी को बहूत पसंद है वौ भी मेरे हाथ की बनी सब्जी

लौकी का कोफ्ता (Lauki ka kofta recipe in hindi)

मेरी मम्मी को बहूत पसंद है वौ भी मेरे हाथ की बनी सब्जी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 से 45 मिनट
  1. 1 किलोलौकी
  2. 4 चम्मचबेसन
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. रसा बनाने के लिये
  7. 1 चम्मचधनिया पिसी हूई
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 8-10काली मिर्च
  10. 1प्याज
  11. 1 चम्मचखडा मसाला
  12. 10-12कली लहसुन
  13. 2लाल मिर्च
  14. 1तेज पता
  15. चुटकीहींग
  16. 2-3टमाटर
  17. 1 इंचअदरक का टुकडा
  18. 1/2 चम्मचहल्दी
  19. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  20. 4 बड़े चम्मचतेल
  21. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

40 से 45 मिनट
  1. 1

    लौकी को कदुकस कर के उसको दोनो हाथो की सहायता से लौकी को निचोड लिजिए फिर बेसन,नमक,हल्दी,मिर्च को डाल कर मिलाये और गैस पर बर्तन मे तैल डालकर गर्म करे और कौपते के लीय बाल बनाये फिर उसको कडाही डाले आंच जादा तेज नही होना चाहिये वर्ना बाल अंदर से कच्चा रहा जाएग।

  2. 2

    सारे मसाले को पिस ले और कड़ाही मे तेल गर्म करे फिर उसमे हींग और तेजपता का तडका लगाये फिर मसाले को डाले acchi तरह भुने जब तक मसाला तैल न छोडे तब तक फिर उसमे पानी डाले। एक से दो उबल आने तक पाकाए रसे को।

  3. 3

    जब रसा तयर हो जयाए तब गैस बन्द कर देना है तब सारे बाल को रसे मे डाले और धनिया पता काट कर डाले और थोडी देर के लीय ढक दे ।

  4. 4

    याद रहे बाल को उबलते हुए रसे मे न्ही डालना है नही तो सारे बाल टूट जायेगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Juhi Gond
Juhi Gond @cook_22950827
पर

Similar Recipes