उत्तर प्रदेश की शाकाहारी थाली(uttar pradesh ki shakahari thali recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#ST1

उत्तर प्रदेश के खाने की बात करें तो लिस्ट बहुत ही लम्बी हो जाएगी , इसी कारण से मैंने एक थाली तैयार की है जिसमें मैंने अपने पसंद के कुछ व्यंजन शामिल किए है ।
इस थाली मै है—
१- धुली उड़द की डाल
२- आलू टमाटर की सब्ज़ी
३-मटर निमोना
४- भरवाँ शिमला मिर्च
५- बूंदी रायता
६- तहरी
७- चावल की खीर
८-आम की लौंजी
९- हरा धनिया चटनी
१०- टमाटर की चटनी
११- आलू डाल की कचौड़ी
१२- नमक अजवाइन की पूरी
१३- सादा तवा एक्टिविस्ट

उत्तर प्रदेश की शाकाहारी थाली(uttar pradesh ki shakahari thali recipe in hindi)

#ST1

उत्तर प्रदेश के खाने की बात करें तो लिस्ट बहुत ही लम्बी हो जाएगी , इसी कारण से मैंने एक थाली तैयार की है जिसमें मैंने अपने पसंद के कुछ व्यंजन शामिल किए है ।
इस थाली मै है—
१- धुली उड़द की डाल
२- आलू टमाटर की सब्ज़ी
३-मटर निमोना
४- भरवाँ शिमला मिर्च
५- बूंदी रायता
६- तहरी
७- चावल की खीर
८-आम की लौंजी
९- हरा धनिया चटनी
१०- टमाटर की चटनी
११- आलू डाल की कचौड़ी
१२- नमक अजवाइन की पूरी
१३- सादा तवा एक्टिविस्ट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२ घंटा
  1. दाल बनाने के लिए सामग्री—
  2. 1/2 कटोरीधुली उड़द की डाल
  3. नमक स्वादानुसार
  4. हल्दी १/४ चम्मच
  5. धनिया १/२ चम्मच
  6. लाल मिर्च पिसी १/२ चम्मच
  7. जीरा 1/4 चम्मच
  8. हींग २ चुटकी
  9. २ चम्मचघी
  10. आलू टमाटर के लिए सामग्री—
  11. २ बड़े उबले और बड़े टुकड़ों मै मसले आलू
  12. १ बड़ा टमाटर कटा हुया
  13. १/४ चम्मच नमक
  14. १/४ चम्मच हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर,जीरा हींग, कटा हरा धनिया और हरी मिर्च
  15. १// चम्मच कटा अदरक
  16. १/४ चम्मचगरम मसाला, अमचूर
  17. २ चम्मच गी
  18. निमोना के लिए सामग्री—
  19. १ कप कुचले हये हरे ताज़े मटर
  20. १ आलू पतला कटा
  21. हरा धनिया और हरी मिर्च की पेस्ट २ चम्मच
  22. चुटकी भर हींग
  23. जीरा, धनिया, गरम मसाला, नमक
  24. घी
  25. शिमला मिर्च के लिए सामग्री-
  26. ४- शिमला मिर्च डंठल निकली हुई
  27. २ चम्मच भुना बेसन
  28. १ आलू उबाल कर कसा हुया
  29. सरसों का तेल
  30. हल्दी, मिर्ची,नमक, धनिया
  31. १ नींबूका रस
  32. १/२ चम्मच सरसों के दाने
  33. बूंदी रायता के लिए सामग्री-
  34. १ कटोरी दही
  35. १ कटोरी पानी
  36. भुना जीरा
  37. ४ चम्मच बूंदी
  38. १/४ काला नमक
  39. लाल मिर्च
  40. तहरी के लिए सामग्री—
  41. १-१/२ कटोरी चावल
  42. १ छोटा आलू, छिले मटर, कटी गोभी
  43. नमक, हल्दी धनिया, मिर्च,जीरा
  44. घी
  45. खीर के लिए सामग्री—
  46. १/२ लीटर दूध
  47. २ -३ चम्मच चावल
  48. २-४ चम्मच कटे मेवे
  49. 4 चम्मच चीनी
  50. इलायची पाउडर
  51. आम की लोंजी के लिए सामग्री-
  52. १ कटोरी कटा कच्चा आम
  53. ३ चम्मच गुड़
  54. तेल १ चम्मच
  55. १/४ चम्मच सौफ, मेथी दाना
  56. लाल मिर्च, नमक
  57. हरी चटनी की सामग्री—
  58. १ कप हरा धनिया, २ हरी मिर्च, १/२ इंच अदरक, नमक १/२ चम्मच अमचूर
  59. टमाटर की चटनी—
  60. 2बड़े टमाटर कटे
  61. २ -३ सूखी लाल मिर्च
  62. नमक
  63. हींग
  64. दाल आलू कचौड़ी के लिए सामग्री-
  65. १ कटोरी गेहूं का आटा
  66. १/४ चम्मच नमक
  67. २ चम्मच घी
  68. १/४ कटोरीभिगो कर पिसी मूंग की दाल
  69. २ आलू उबले और अच्छी तरह से मसले हुए
  70. सौंफ़, धनिया पिसा, गरम मसाला, नमक, अमचूर, हरी मिर्च
  71. तलने के लिए तेल
  72. अजवाइन पूरी के लिए सामग्री-
  73. १/२ कटोरी आटा
  74. नमक,अजवाइन
  75. रोटी केलिएसामग्री-
  76. १/२ कटोरी आटा
  77. पानी

कुकिंग निर्देश

२ घंटा
  1. 1

    डाल बनाने का तरीक़ा—-

  2. 2

    डाल को धो कर १ १/२ पानी और नमक केसाथसारे मसाले डाल कर कुकर मै ३-४ सीटी आने तक पकाएँ। ठंडा होने के बाद, एक पैन मै घी डालकर जीरा, हींग और लालमिर्च पाउडर डालकर दाल मै डाल दें ।दाल तैयारहै

  3. 3

    आलू टमाटर बनाने का तरीक़ा—

  4. 4

    एक पैन मै घी गरम करके जीरा हींग, नमक और सारेमसाले डाल कर टमाटर डाल दे, टमाटर को अच्छी तरह से गलने के बाद मसले आलू डाल कर मिलाएँ १-२ कटोरी पानी डाल कर ५-७ मिनट पकाएँ अदरक हरी मिर्च डाल कर १ मिनट और पकाएँ धनिया डाल कर ग़ैस से उतार लें।

  5. 5

    निमोना बनाने का तरीक़ा—

  6. 6

    कुचली हुई हरी मटर को घी गरमकरके जीरा हींग के साथ भून लें । दूसरे पैन मै घी डालकर जीरा हींग और हरी मिर्ची और हरा धनिया का पेस्ट डाल कर १/२ मिनट पकाएँ, पतला कटा आलू डाल दें, सारे मसाले और भुनीमटर डाल कर १-२ कटोरी पानी डाल कर ढककर २०-१२ मिनट् पकाएँ। निमोना तैयार है।

  7. 7

    शिमला मिर्च बनाने का तरीक़ा—

  8. 8

    एक पैन मै तेल गरम करके जीरा, हींग, सारे मसाले और नमक डाल कर भुना बेसन और आलू डाल कर मिलाएँ नींबूका रस डाल कर १-२ मिनट पकाएँ । ठंडा होने के बाद इस मिश्रणको शिमला मिर्च मै भर कर कड़ाही मै तेल डाल कर सभी तरफ़ से हल्का भुनने तक सेंके।

  9. 9

    बूंदी रायता बनाने का तरीक़ा—

  10. 10

    रायते की सारी सामग्री को मथनी से मथ कर बाद मै बूंदीडाल कर परोसे

  11. 11

    तहरी बनाने का तरीक़ा—

  12. 12

    १/२ कटोरी चावल कोधो लें, कुकर मै घी डाल कर जीरा डाल दें, हल्दी, धनिया, मिर्च,डालकर १-२ सेकंड तक भून कर सारी कटी सब्ज़ियाँ और नमक डाल कर १-२ मिनिट भून लें चावल और १ १/२पानी डाल कर १ सीटी आने तक पकाएँ । ठन्ड़ा होने के बाद कुकर खोलें। तहरी तैयार है

  13. 13

    खीर बनाने का तरीक़ा—

  14. 14

    १/२ लीटर दूध को उबालने के लिए रख दें, २-३ चम्मच चावल को धो कर १० मिनट के लिए भिगो दें, १० मिनट के बाद चावल को उबलते दूध मै डाल दें चलाते हुए चावल को अच्छी तरह से गलने तक पकाएँ।चीनी डाल कर मिलाएँ सारे मेवे डाल दे ५-१० मिनट और पकाएँ, इलायची पाउडर डालें आँच को बंद करदें खीर तैयार है।

  15. 15

    आम की लोंजी बनाने का तरीक़ा—

  16. 16

    एक पैन मै तेल गरमकरें सौंफ़, मेथी डालें काट कर रखा आम डालें नमक डालकर १ कटोरी पानी डालकर आम केगलने तक पकाएँ गुड़ डालकर थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएँ लोंजीतैयार है।

  17. 17

    हरी चटनीबनाने का तरीक़ा-

  18. 18

    सारी सामग्री को ग्राइंडर मै डाल कर २ चम्मच पानी के साथ पीस लें। चटनी तैयार है।

  19. 19

    टमाटर की चटनी बनाने का तरीक़ा—

  20. 20

    टमाटर और लाल मिर्च को पीस लें,१ चम्मच तेल गरम करके सरसों के दाने डालकर टमाटर और मिर्च का पेस्ट डाल दें नमक डाल कर २ मिनट तक भूने । चटनी तैयार है।

  21. 21

    डाल और आलू की कचौड़ी बनाने का तरीक़ा—

  22. 22

    पैन मैं तेल गरम करें जीरा, सौंफ़ डालें हींग डालकर पिसी हुई मूंग दाल डाल दें सभी मसाले डालकर १ मिनट तक भूने उबला आलू और नमक डाल कर अच्छी तरह से मिलाएँ। ठंडा होने के लिए छोड़ दे । आटे में नमक और घी डाल कर हाथों से मिलायें थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर मध्यम सख़्त आटा गुथे, आटे से लोई बना कर बीच मै आलू और डाल का मिश्रण भरकर बेले और धीमी आँच पर सुनहरा होने तक तले-

  23. 23

    अजवाइन पूरी बनाने का तरीक़ा—

  24. 24

    आटे मै नमक और अजवाइन मिलाकर पानी डालकर सख़्त आटा गुथे पूरी बेल कर करारा होने तक तले।

  25. 25

    तवा रोटीबनाने का तरीक़ा-

  26. 26

    आटा लेकर पानी से मुलायम गूथ ले रोटी बेल कर तवे पर दोनो तरफ़ से कपड़े से दबा दबा करो सेंक ले घी लगा कर परोसे।

  27. 27

    हमारी शाकाहारी थाली तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes