रिफ्रेसिंग सत्तू ड्रिंक (refreshing sattu drink recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#ST2
र्गमियों का सिजन आतें आतें बिहार में एक ड्रिंक है जो बिहार के लोगों में फेमस हो जाता है वो है सत्तू ड्रिंक. हर चौक चौराहे पर ये सत्तू ड्रिंक बेचते लौंग नजर आने लगतें है. लौंग बहुत पसंद से सुबह दोपहर में ये ड्रिंक पिना पसंद करते हैं. सत्तू पिने से र्गमियों में बहुत फायदे होतें है. बिहार में कई जिलों में ये ड्रिंक लौंग पिते हैं. बिहार के लौंग खाने में भी सत्तू पसंद करते हैं.अगर खाने में लेट हो जाएं तो लौंग सत्तू भी खा लेते हैं. सत्तू एक संपूर्ण आहार है जिससे पेट तो फर ही जाता है और ईसके फायदे भी बहुत है. बिहार के लौंग सत्तू खाने और पीने दोनों ही रुप में बहुत पसंद करते हैं.

रिफ्रेसिंग सत्तू ड्रिंक (refreshing sattu drink recipe in Hindi)

#ST2
र्गमियों का सिजन आतें आतें बिहार में एक ड्रिंक है जो बिहार के लोगों में फेमस हो जाता है वो है सत्तू ड्रिंक. हर चौक चौराहे पर ये सत्तू ड्रिंक बेचते लौंग नजर आने लगतें है. लौंग बहुत पसंद से सुबह दोपहर में ये ड्रिंक पिना पसंद करते हैं. सत्तू पिने से र्गमियों में बहुत फायदे होतें है. बिहार में कई जिलों में ये ड्रिंक लौंग पिते हैं. बिहार के लौंग खाने में भी सत्तू पसंद करते हैं.अगर खाने में लेट हो जाएं तो लौंग सत्तू भी खा लेते हैं. सत्तू एक संपूर्ण आहार है जिससे पेट तो फर ही जाता है और ईसके फायदे भी बहुत है. बिहार के लौंग सत्तू खाने और पीने दोनों ही रुप में बहुत पसंद करते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 100 ग्रामचना का सत्तू
  2. 2 गिलासपानी
  3. स्वादानुसारकाला नमक
  4. 1नींबू का रस
  5. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  6. 1/2 चम्मचभूनाजीरा मसाला

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक बरतन में पानी डाल लेंगे. फिर उसमें काला नमक सवादानूसार मिला देंगे.

  2. 2

    अब सत्तू डाल कर घोल को अच्छे से मिला लेंगे. गाढ़ी या पतली जैसा पीना पसंद हो वैसी घोल तैयार कर लेंगे.

  3. 3

    अब उसमें नींबू का रस और कटे हुए प्याज़ डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे.

  4. 4

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टी रिफ्रेशिंग सत्तू ड्रिंक जो पिने में बहुत टेस्टी लगतीं हैं.और बिहार वासियों की र्गमियों की सबसे पसंदीदा सत्तू ड्रिंक.

  5. 5

    इसे र्सव करते समय सत्तू ड्रिंक के उपर भूना हुआ जीरा का मसाला डाल कर र्सव करें ईससे सत्तू का स्वाद और बढ़ जाता हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes