सिधाडे के आटे की पूरी

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#Feast
आज हम सीघाड़े के आटे की पूरी अरबी मैश कर मिक्स बना रहे है बहुत ही लाजवाब पूरी बनती है यह।खाने में नुकसान नही करती सिगाड़ा खाने में ठंडा होता है

सिधाडे के आटे की पूरी

#Feast
आज हम सीघाड़े के आटे की पूरी अरबी मैश कर मिक्स बना रहे है बहुत ही लाजवाब पूरी बनती है यह।खाने में नुकसान नही करती सिगाड़ा खाने में ठंडा होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
1व्यक्ति
  1. 2 कपसिघाड़े का आटा
  2. 4,5अरबी उबली हुई
  3. 2 स्पूनकुट्टू का आटा
  4. स्वादानुसारसेंधा नमक
  5. ऑयल अवशक्तानुसार

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सिघाडे के आटे को एक बाउल में डाले सैंघा नमक, अरबी को उबाल कर छील ले मैश कर आटे में मिला आटा तैयार कर ले

  2. 2

    कड़ाही में ऑयल गरम कर ले और गैस को मीडियम फ्लेम पर कर दे

  3. 3

    आटे की लोई बना सूखा आटा लगा पूरी बेल ले और आंच तेज कर ऑयल मे फ्राई करे

  4. 4

    ऑयल से निकाल कर पूरी को टिशू पर रखते जाए हमारी सेघाड़े, कुट्टू के आटे से बनी स्वादिष्ट पूरी तैयार है इसे आप ईसाई हरी चटनी,दही के साथ गरम गरम सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes