कुट्टू की पूरी और सब्जी(kaddu ki poori aur sabzi recipe hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#feast
वर्त में हम बहुत ही साधारण खाना खाते है इसलिए आज मैने सब्जी पूरी बनाया जो स्वादिष्ट तो है ही इसे पेट भर खाया भी का सकता हैं।

कुट्टू की पूरी और सब्जी(kaddu ki poori aur sabzi recipe hindi)

#feast
वर्त में हम बहुत ही साधारण खाना खाते है इसलिए आज मैने सब्जी पूरी बनाया जो स्वादिष्ट तो है ही इसे पेट भर खाया भी का सकता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
1-2 सर्विंग
  1. सब्जी के लिए।
  2. 1 टेबल स्पूनऑयल
  3. 2टमाटर, ग्रेट किए हुए
  4. 1/4 चम्मचसाबुत धानिया
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  7. स्वादानुसारसेंधा नमक
  8. 2उबले आलू, मैश हुए
  9. 1 चम्मचहरा धनिया, बारीक कटा
  10. पूरी के लिए।
  11. 2उबले आलू
  12. 1 कटोरीकुट्टू का आटा
  13. सेंधा नमक स्वादानुसार
  14. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  15. ऑयल पूरी फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सब्जी के लिए पहले एक पैन में तेल गरम करें उसमें धनिया डालकर चटका लें। अब टमाटर और हरी मिर्च डालकर भूनें अच्छे से भुन जाने पर आलू डाल दें और 2 मिनट लॉ फ्लेम पर पकने दें।

  2. 2

    अब 1/2 ग्लास पानी डालकर 5 मिनट लॉ फ्लेम पर ढक कर पका लें। गैस ऑफ कर दें और हरा धनिया डाल दें।

  3. 3

    पूरी के लिए बाउल में कुट्टू का आटा ले उसमे मैश किया आलू, नमक और काली मिर्च डालकर मिक्स कर लें। अब पानी की जरूरत हो तो थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा लगा लें।

  4. 4

    अब आटा ढक दें और निबू के आकार की गोली लेकर हाथ से दबाते हुए गोल आकार दें। तेल गर्म करें और 1-1 करके पूरी फ्राई कर लें। इस तरह सारी पूरी बना लें। सुनहरा होने तक फ्राई करें।

  5. 5

    हमारी पूरी और आलू की सब्जी बन कर तैयार है। गरमा गर्म माता रानी को भोग लगाएं और प्रसाद आप भी खाए यह आपको बहुत पसंद आएगी और बिना वर्त के भी आप इसे बना कर खाना पसंद करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes