कुट्टू के आटे की पूरी (kutte ke aate ki poori recipe in Hindi)

Meenaxhi Tandon
Meenaxhi Tandon @Meenakshi1234

#Feast
#state1
ये बहुत ही करारी बनती है और आलू रसे की सब्जी के साथ बहुत टेस्टी लगती है और इस तरीके से बनाने से आपकी पूरी में घी नही सोखे गा।आपभी जरूर बनाये।

कुट्टू के आटे की पूरी (kutte ke aate ki poori recipe in Hindi)

#Feast
#state1
ये बहुत ही करारी बनती है और आलू रसे की सब्जी के साथ बहुत टेस्टी लगती है और इस तरीके से बनाने से आपकी पूरी में घी नही सोखे गा।आपभी जरूर बनाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4लोगो के लिए
  1. 2 कटोरीकुट्टू का आटा
  2. 1गिलास पानी
  3. 1 कटोरीदेशी घी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई ले उसे गैस पे रखे अब उसमे 1गिलास पानी डालकर गरम होने दे अब उसमे कोटू का आटा डाले और 2 से 3 मिनट तक धीमी आंच पर चलाये और गैस बंद कर दे अब उसे पंखे के नीचे ठंडा होने दे

  2. 2

    अब आटे को हाथ से मल लीजिये अब उसमे हल्का सा देशी घी लगा के 5 मिनट के लिए रख दीजिए।

  3. 3

    अब उसकी छोटी छोटी लोई तोड़े और गोल गोल करे

  4. 4

    अब एक तरफ तवा रखे एक तरफ कढ़ाई रख के उसमे देशी घी डाल के दोनों को गरम करे अब सभी पुरियों को पहले तवे पे डाले उसको रोटी की तरह दोनो साइड शेक ले ध्यान रहे कि रोटी में चित्ती न पड़े। अब रोटी को घी में डाले और फूली हुई करारी पूरी बनाये दोनो तरफ से लाल होने दे और एक प्लेट में निकाल ले। इस तरीके से बनाने से आपका घी बिल्कुल भी नही सोखेगा।

  5. 5

    आपकी करारी पूरी तैयार है इसको सब्जी के साथ सर्व करे। और मजे से आप भी खाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenaxhi Tandon
Meenaxhi Tandon @Meenakshi1234
पर

Similar Recipes