अरबी-कुट्टू की फलहारी पूरी

Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
कोटा, राजस्थान

#BreadDay
अरबी और कुट्टू के आटे से बनी ये लाजवाब पूरियाँ आप व्रत मे आसानी से बहुत कम समय मे बना सकते हैं। आप इन पूरियों को व्रत के अलावा भी किसी सब्जी, अचार व चटनी के साथ परोस सकते हैं।

अरबी-कुट्टू की फलहारी पूरी

#BreadDay
अरबी और कुट्टू के आटे से बनी ये लाजवाब पूरियाँ आप व्रत मे आसानी से बहुत कम समय मे बना सकते हैं। आप इन पूरियों को व्रत के अलावा भी किसी सब्जी, अचार व चटनी के साथ परोस सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6-7 पूरी
  1. 250 ग्रामअरबी
  2. 1 कटोरीकुट्टू का आटा
  3. स्वादानुसारबारीक़ कटा हरा धनिया
  4. 1बारीक़ कटी हरी मिर्च
  5. 1 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारसेंधा नमक
  7. आवश्यकतानुसार पानी
  8. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले अरबी को अच्छे से धुलकर कूकर में डाले फिर 1गिलास पानी डाले और ढक्कन लगा कर गैस पर उबलने के लिए चढ़ा दें। जब अरबी उबल जाए फिर गैस बंद कर दे। जब भाप निकाल जाए तब कूकर का ढक्कन हटाए और अरबी को प्लेट में निकाल लें। अब अरबी को छील लें और मैश कर लें।

  2. 2

    अब एक बड़े बर्तन में अरबी, कुट्टू का आटा, सेंधा नमक, हरा धनिया, हरा मिर्च और लालमिर्च पाउडर डालकर मिला लें और आटे जैसा गूँथ लें। अगर जरुरत पड़े तभी पानी मिलाए।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करने को रख दे। फिर हथेली पर हल्का सा तेल लगाकर चिकना कर लें और आटे की छोटी -छोटी पतली पूरिया बना लें। फिर इन पूरियों को तेल में अलट-पलट कर दोनों तरफ से तल ले और एक प्लेट में निकाल ले।

  4. 4

    अब इन गरमागरम अरबी और कुट्टू की पूरियों को दही के साथ परोसे। आप चाहे इन्हे व्रत मे बनाए या फिर ऐसे ही कभी भी अचार या चटनी के साथ खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
पर
कोटा, राजस्थान
मैं एक टीचर होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हूँ। मुझे क्रिएटिविटी करना बेहद पसंद है। खाना बनाना मेरी पहली पसंद है। मैं कही भी जाती हूँ अगर मुझे कोई नयी डिश दिखती है तो मैं उसे अपने घर पर जरूर बना कर ट्राई करती हूँ। मुझे खाना खाना भी पसंद है, बनाना भी और दुसरो को खिलाना भी।
और पढ़ें

Similar Recipes