हरा धनिया फलाहारी आलू—(hara dhaniya falahari aloo recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#feast

बहुत सारे हरे धनिया को इस्तेमाल करके ये आलू बनाए गए है।
ये आलू की सब्ज़ी तरी वाली बनती है, इसको खाया जाएगा समा के चावल के साथ।

हरा धनिया फलाहारी आलू—(hara dhaniya falahari aloo recipe in hindi)

#feast

बहुत सारे हरे धनिया को इस्तेमाल करके ये आलू बनाए गए है।
ये आलू की सब्ज़ी तरी वाली बनती है, इसको खाया जाएगा समा के चावल के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३० मिनिट
४ लोग
  1. 6-7मध्यम आकार के आलू
  2. 100-150 ग्रामहरा धनिया
  3. 3-4३-४ हरी मिर्च
  4. 1१ इंच अदरक
  5. 1/2चमचकुटी काली मिर्च
  6. 1 टेबल स्पून दही
  7. 2२ चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

२५-३० मिनिट
  1. 1

    आलू को अच्छी तरह से धो कर छील लें।
    छील कर पतला पतला काट लें।

  2. 2

    धनिया, मिर्च और अदरक को धो लें।धनिया की डंडियों को फेंकना नहीं है,धो कर ग्राइंडर जार मै डाल कर थोड़े से पानी के साथ पीस लें।

  3. 3

    कुकर को चूल्हे पर चढ़ा दें, घी डाल कर गरम करें।

  4. 4

    काली मिर्च को दरदरा कूट लें, ताजी कुटी काली मिर्च ही डालें ताजी कुटी मिर्च की ख़ुशबू ज़्यादा होती है।

  5. 5

    कुटी मिर्च गरम घी मै डाल दें।

  6. 6

    इसमें पीस कर रखा धनिया का पेस्ट डाल दें।थोड़ा भून लें।

  7. 7

    एक दो चम्मच दही डाल कर चला कर पकाएँ।

  8. 8

    कटे आलू डाल कर थोड़ी देर चला कर भून लें और नमक डाल दें।

  9. 9

    दही डाल कर थोड़ी देर मिलाएँ, और चलाते हुए पकाएँ।और २-३ कप पानी डाल करढक्कन लगा कर ४-५ सीटी लगा कर पका लें।

  10. 10

    कुकर खोल कर चमचे की सहायता से थोड़ा कुचल दें।

  11. 11

    आलू को चावल (समा) के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

कमैंट्स

Similar Recipes