आलू बैंगन का भरता (Aloo baingan ka bharta recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#jmc #week1
आज कल गरमी बहुत है , इसी को ध्यान में रखते हुए पेश है जल्दी और कम मसाले से तैयार हो जाने वाली आलू बेगन की सब्ज़ी।

आलू बैंगन का भरता (Aloo baingan ka bharta recipe in hindi)

#jmc #week1
आज कल गरमी बहुत है , इसी को ध्यान में रखते हुए पेश है जल्दी और कम मसाले से तैयार हो जाने वाली आलू बेगन की सब्ज़ी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनिट
  1. 1मध्यम आकार का भरते का बेगन
  2. 2मध्यम आकार के आलू
  3. २ बड़े टमाटर
  4. २ मध्यम आकार के प्याज़
  5. ६-७ कली लहसुन
  6. २ चम्मच सरसों का तेल
  7. स्वादानुसार नमक
  8. १/२ चम्मच कुटी लाल मिर्च
  9. १ चम्मच आम का अचार
  10. २ चम्मच कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

१५ मिनिट
  1. 1

    आलू, बेगन और टमाटर को धो लें ।
    इसके बाद सभी को स्लाइस में काट लें।

  2. 2

    एक पैन में तेल गरम करें और आलू डाल कर ३-४ मिनिट पका लें।

  3. 3

    उसके बाद बेगन और टमाटर डाल कर २-३ मिनिट और भून लें।
    प्याज़ और लहसुन को छील लें और काट कर आलू, बेगन और टमाटर के मिश्रण में डाल दें।

  4. 4

    प्याज़ को भी डाल दें और साथ में नमक डाल कर ३-४ मिनिट भून लें।

  5. 5

    भुन जाने के बाद एक बड़े कटोरे में डाल कर मसाला लें।

  6. 6

    मसलने के बाद कुटी लाल मिर्च और आम का अचार डाल कर मिला दें।

  7. 7

    कटा हरा धनिया छिड़क दें और मिस्सी रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes